फेसबुक पेज बनाए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को लोगो तक पहुचाए

Hindi Tech Guru
20
आपने मेरी पिछली पोस्ट में देखा ही होगा की केसे आप अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ सकते हो मेरी उस पोस्ट को पढ़कर बहुत से लोगो ने अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ ही दिया होगा वेसे तो सबने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई ही होगी लेकिन बहुत कम लोगो को फेसबुक पेज के बारे में पता होगा आपने फेसबुक पर बहुत से ऐसे पेज देखे होंगे जिसमे एक लाइक नाम का बटन होता है जिस पर आप क्लीक कर के उस पेज से जुड़ जाते तो और जो भी उस पेज पर अपडेट होती है उसके बारे में आपको अपने फेसबुक आईडी पर ही पता चल जाता है फेसबुक पेज एक ऐसी सुविधा है जिसे बनाने के बाद लोगो को आपको फ्रेन्ड रिग्वेस्ट नहीं भेजनी पड़ती बल्कि जिसे भी आपका पेज पसंद आएगा वो लईक बटन पर क्लीक करते ही आपके पेज के साथ जुड़ जायेगा और उसको आपके ब्लॉग के अपडेट के बारे में फेसबुक पर ही पता चलता रहेगा 
पहले मेरी भी आईडी फेसबुक पर थी इस पर मेरे ब्लॉग के अपडेट भी आते थे और बहुत से लोग मेरे साथ जुड़े हुवे भी थे लेकिन पिछले साल मैंने फेसबुक से अपनी आईडी डिसेबल कर दी अब मैं फेसबुक पर नहीं हु लेकिन आप लोगो को फेसबुक पेज केसे बनाते है इसकी जानकारी दे रहा हु ताकि आप भी फेसबुक पेज बना कर अपने ब्लॉग का प्रचार दूर दूर तक सको 
अगर आप भी फेसबुक पर अपना पेज बनाना चाहते है तो सबसे पहले फेसबुक पर जाये  और वहा  सबसे निचे Create a Page पर क्लीक करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है 
इसके बाद Brand or Product पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
निचे चित्र के अनुसार पूरी जानकारी भरकर Get Started पर क्लीक करे 
अगर आपकी पहले से फेसबुक पर आईडी बनी है तो I already have a Facebook account पर क्लीक करे वरना I do not have a Facebook account पर क्लीक करके नयी आईडी बना ले जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
जब आपका पेज बन जाये तो उसमे पूरी जानकारी भर दे Choose your custom URL पर वाले विकल्प पर आकर अपने पेज का मनपसंद नाम लिख कर ओके पर क्लीक कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इस प्रकार आपका फेसबुक पर पेज बन जायेगा अब कोई भी आपके फेसबुक पेज पर लाईक बटन पर क्लीक कर के उससे जुड़ जायेगा ये तो बात थी फेसबुक पेज बनाने की और अब बात अपने ब्लॉग या वेबसाईट को फेसबुक से जोड़ने का तरीका

वेसे तो आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ने के बारे में पढ़ा था लेकिन आज मैं आपके लिए उससे भी बेहतरीन साईट लेकर आया हु जिस पर जाकर आप फेसबुक के साथ साथ ट्विटर पर भी अपने ब्लॉग की हर पोस्ट पंहुचा सकते हो इस साईट की सबसे बड़ी और खाश बात ये है कि अगर आपकी फेसबुक पर बहुत सारी आईडी है या आपके दोस्तों कि आईडी है तो आप अपनी फेसबुक कि आईडी के साथ साथ और आईडी पर भी एक साथ अपने ब्लॉग कि पोस्ट भेज सकते हो यानि आप इसमें जितनी मर्जी आईडी एड करे आपकी पोस्ट हर आईडी पर जाएगी 
अब आपको बताता हु कि कैसे आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को फेसबुक पेज से जोड़ सकते हो सबसे पहले आप इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बना ले इसके बाद फीड नेम में अपनी फीड का नाम और पता भर दे जैसा निचे दिख रहा है 
इसके बाद फेसबुक पर क्लीक करके पर क्लीक करने के बाद Connect with Facebook पर क्लीक कर दे कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इसके बाद Pubilc पर क्लीक करने के बाद Go to App पर क्लीक कर दे
इसके बाद Allow पर क्लीक कर दे
अब आपके सामने उसी साईट की विंडो खुलेगी जिसमे आपको Create Service पर क्लीक करना है
इतना सब करने के बाद आपकी हर पोस्ट ऑटोमेटिक फेसबुक पर पहुच जाया करेगी और जो लोग आपकी फेसबुक आईडी से जुड़े है वो लोग फेसबुक आईडी पर आपकी पोस्ट पर क्लीक करके सीधे आपके ब्लॉग पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ सकते है

आप चाहो तो मेरे ब्लॉग की फीड लेकर भी मेरी हर पोस्ट को अपनी फेसबुक आईडी पर दिखा सकते हो 

एक टिप्पणी भेजें

20टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही काम की ट्रिक है, इसके लिए मयंक भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन जानकारी और विस्तार से इसे समझाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया । शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी कोशिश। कृपया मेरी नयी पोस्ट को भी अवश्य पढ़े ।धन्यवाद

    मेरी नयी पोस्ट है - "क्या आप इंटरनेट पर ऐसे मशहूर होना चाहते है ?"

    मेरा ब्लॉग पता है - harshprachar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. सर क्या फेसबुक से कमाई भी हो सकती है ?

    जवाब देंहटाएं
  5. plz. Sir contects mee !

    Fb account saniya.ali7946

    plz. Sir. Mai page chalana chahti hu but page par fans nhi ho pa rahe.

    Plz. Help meee

    जवाब देंहटाएं
  6. plz. Sir contects mee !

    Fb account saniya.ali7946

    plz. Sir. Mai page chalana chahti hu but page par fans nhi ho pa rahe.

    Plz. Help meee

    जवाब देंहटाएं
  7. आप बहुत अच्छी जानकारी देते है
    पढ़ कर बहुत अच्छा लगता है
    हम भी कुच्छ एषा ही करना चहेते है
    पर कुच्छ हो नहीं पा रहे आप हमारी ब्लॉग बनाये सहेता करे


    धन्यवाद .........

    जवाब देंहटाएं
  8. blog url or RSS feed url(help)
    me kya likhun sir plzzzz help me

    जवाब देंहटाएं
  9. ये सब फोन पर बना साकते है क्या

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही काम की ट्रिक है, इसके लिए मयंक भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!