बहुत टाइम से अपने ब्लॉग पर कोई साईट का लिंक नहीं दिया तो सोचा इस बार आपको ऐसी साईट का लिंक दे दू जो आपके बहुत काम आने वाला है इस साईट के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी जो इस साईट के मालिक है उन्होंने ही मुझे मेल कर के इस साईट का लिंक दिया और उनके निवेदन पर ही आज उनकी साईट का लिंक अपने ब्लॉग पर दे रहा हु ताकि हर कोई ऐसी साईट का इस्तेमाल कर सके जो सच में बहुत काम की साईट है.
हिंदी भाषा के दिवानो के लिए एक बेहतरीन साईट
यह एक ऐसी साईट है जो की हिंदी टाइपिंग व अन्य भारतीय भाषाओं में टाइपिंग सिखने के लिए बनायीं गयी है हिंदी भाषी लोगो तक एवम हिंदी टाइपिंग सीखने (ब्लॉग लिखने के लिए या फिर सरकारी नौकरी के लिए ) के इच्छुको के लिए एह वेबसाइट बड़े काम की है यह एक मात्र एसी वेबसाइट है जो रेमिग्टन कीबोर्ड में (DevLys font, Kurti Dev Fond) Hindi Font में टाइपिंग एवं टाइपिंग टेस्ट की सुविधा वो भी मुफ्त में उपलब्ध करवाती है.जितनी भी सरकारी टाइपिंग की जॉब निकलती है, उनके लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट DevLys font, या Kurti Dev Font में होता है | इस तरह ये सामान्य जन के साथ साथ नौकरी प्राप्त करने में भी सहायक है.
तो फिर देर किस बात की यहाँ क्लीक करके आप उस साईट पर पहुचे और खो जाए हिंदी की दुनिया में
For my JVVNL data entry exam i am looking for hindi typing tutor.
जवाब देंहटाएंThank you for proving the useful link.
बहुत बेहतरीन लिंक है टाइप सीखने की चाहत रखनेवालों के लिये...बधाई हो...आपका काम बहुत सराहनीय है। शुभकामाएँ स्वीकार करें।
जवाब देंहटाएंaapane to kamaal kar diya
जवाब देंहटाएं