मोबाइल और पीसी में देखे लाइव टीवी

Hindi Tech Guru
11
वैसे तो मै पिछली अपनी कई पोस्टो मे भी ऑनलाइन टीवी के बारे मे बता चुका हु, लेकिन मेरी आज की पोस्ट पुरानी पोस्टो से हट कर है क्योकि आज मै आपको जिस साईट के बारे मे बता रहा हु वहां जाकर आप लगभग वो सारे लाइव टीवी चैनल देख सकते हो जो आज से पहले आपने किसी भी साइट पर नही देखे होंगे।

 और साथ ही साथ आप इस साईट से अपने मोबाइल के लिए भी एप्लीकेसन डाउनलोड कर सकते है। और मोबाइल पर भी लाइव टीवी का मजा ले सकते है। चाहे आपका मल्टीमिडिया मोबाइल कोई सा भी हो इसे डालने के बाद आपको टीवी चैनल लाइव दैखने का मोका मिलेगा, बस आपके इनटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकी आपको लाइव टीवी देखने मे कोई परेशानी न आए।

 तो चलो आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा आपको वो सभी चेनल मिलेंगे जिन्हें देख कर आपको बहुत अच्छा लगेगा खासकर दर्शन 24 के नाम का चेनल। खेर बाकी तो आप ही डिसाईट करोगे की ये लाइव टीवी वाली साईट आपको केसी लगी जो आपको पीसी और मोबाइल दोनों पर लाइव टीवी देखने का मजा देगी इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे।

अगर आपको इस टीवी एप्लीकेसन को अपने मोबाइल पर देखना है तो यहाँ क्लीक करके आपको वो एप्लीकेसन डाउनलोड करनी होगी जिसे डालने के बाद आपके मोबाइल में भी लाइव टीवी चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

11टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. साइट तो अच्छी है, परंतु सभी चैनलों की साउंड व वीडियो क्वालिटी बेहद घटिया है. शायद स्ट्रीमिंग डेटा कम करने के नाम पर क्वालिटी से समझौता किया गया है. यहाँ तक कि एचडी क्वालिटी में भी दम नहीं है.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ...।क्या जानकारी दी हैँ मैँ आपके इस अनुप्रयोग को Mobail world मेँ शेयर कर रहा हुँ।
    Computer World पधारे कंप्यूटर की बेहतरीन फ्री दुनिया में।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही मजेदार व शानदार पोस्‍ट के लिये धन्‍यवाद सर
    काफी दिनो बाद ब्‍लाग पर आने पर क्षमा प्रार्थी हू सर ये बताये की यह मोबाईल साफटवेयर नोकिया आसा 200 मे भी चलेगा मतलब इसमे टीवी चलेगी जबकी आसा 200 मे यूटयूब नही चलता है उसमे फलेस प्‍लेयर नही है जरूर बताना

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ... ये तो आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी
    मैंने अभी इस लिंक पर जाकर देखा
    सारे चैनल्स बढ़िया काम कर रहे हैं
    -
    धन्यवाद !!!

    जवाब देंहटाएं
  5. मयंक जी आपसे अनुरोध है की आप कोई एसा साईट बताइए जिसमे P7NEWS चैनल Live दीखता हो तो लिंक भेजे

    जवाब देंहटाएं
  6. samsung wave y main appplication dowanload nahi ho rhai please help me

    जवाब देंहटाएं
  7. samsung gt s8530 wave 2 main yah appplication dowanload nahi ho rhai please help me

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!