बिना फोर्मेट करे विंडो XP 2 को विंडो XP 3 में बदलने का तरीका

Hindi Tech Guru
8
बहुत से सोफ्टवेयर या गेम ऐसे होते है जो विंडो सर्विस पेक 2 में नहीं डलते सोफ्टवेयर या गेम को डालने के लिए विंडो एक्सपी 3 की जरूरत होती है और साथ ही साथ NET Framework  की भी जरूरत पड़ती है ये परेशानी अक्सर उन लोगो के साथ आती है जिन्होंने अपने सिस्टम पर विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 डाली हुई है ये पोस्ट पढने के बाद उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा

सबसे पहले आपको वो ट्रिक बताने जा रहा हु जिसे करने के बाद आप अपनी विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 को सर्विस पेक 3 में बदल सकते हो वो भी विंडो को बिना फोर्मेट करे

अगर आप अपनी विंडो सर्विस पेक 2 को 3 में बदलना चाहते हो तो सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करने के बाद रन पर क्लीक करना है
उसके बाद आपको regedit टाईप करके ओके बटन पर क्लीक करना है  इसके बाद आपको निचे बताये गयी सेटिंग के अनुसार क्लीक करना है
"HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\ CurrentControlSet\ Control\ Windows" पर क्लीक करने के बाद आपको बराबर के बॉक्स में  "CSDVersion" लिखा दिखाई देगा उसे डबल क्लीक करे और उसकी वेल्यु  "200" से बढ़ाकर "300" कर दे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब आपकी विंडो सर्विस पेक 3 में बदल चुकी है इसकी जानकारी के लिए माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे वहा आपको विंडो एक्सपी 3 का मेसेज दिखाई देगा !!!


ये तो थी वो छोटी सी ट्रिक जिसे करने के बाद आपकी विंडो एक्सपी बिना फोर्मेट करे ही सर्विस पेक 3 में बदल जाएगी अब बात करते है दुसरे मेसेज की NET Framework का मेसेज विंडो में बहुत आता है क्युकी बहुत से सोफ्टवेयर इसके बिना नहीं चलते अगर आपके सामने भी NET Framework की परेशानी आती है तो आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है

नोट- आज की पोस्ट मैंने इसलिए भी दी है क्युकी अगली पोस्ट में मैं आपके बिच एक बेहतरीन सोफ्टवेयर को लाने वाला हु जिसके लिए इन दोनों चीज की जरूरत पड़ेगी तो इंतजार कीजिये मेरी अगली बेहतरीन पोस्ट का 

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक भाई ये बहोत पुरानि ट्रिक है अगर वेल्यू ३०० से ४०० करोगे तो SP-4 हो जायेगा | ये एक साल पहेले जब मैंने नेट से MS office 2010 Download किया था तब मेरे पास SP-2 था तब नेट पे सर्च करने के बाद ये ट्रिक मुझे मिली थी फिर| भी जिन लोगो को ये नहीं पता उनके लिए बहोत उपयोगी है

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझे नही पता था मेरे लिये ये बहुत काम की है, मयंक जी,,,,

    जवाब देंहटाएं
  3. mayank ji good morng mayank ji thanku so much for give me more information .but manyak ji i want know you that how to install win 98 on win xp or wind 7 plz sir.

    जवाब देंहटाएं
  4. reg edit sa idm ki purani detail hataa sakta ha kyaa qu ki aap ka dwaara diyaa gayaa idm full version kaam nahi kar taa hai

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!