किसी भी hidden files को देखने की जानकारी

Hindi Tech Guru
1
पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा था कि आप किस तरह किसी सॉफ्टवेयर को हाइड करके उसका इस्तेमाल कर सकते है मेरी इस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है बहुत से लोगो ने इसका इस्तेमाल करा बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्हे हिडन करी हुई फाइल को वापिस लाने का तरीका नहीं पता था आज की पोस्ट में मैं आपको हिडन फाइल को वापिस लाने का तरीका बताऊंगा

विंडो के अंदर हिडन ऑप्शंस के द्वारा आप किसी भी फाइल को दूसरे की नजर से छुपा कर रख सकते हो और जब आपको उसकी जरूरत हो तो उसे वापिस भी ला सकते हो सबसे पहले मैं आपको किसी भी फाइल या फोल्डर को हिडन करने का तरीका बताता हु
किसी भी फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक करे इसके बाद चित्र के अनुसार Hidden पर क्लिक करके ओके कर दे ओके करते ही आपकी फाइल या फोल्डर आपके सामने से गायब हो जायेगी
अगर आप इस हिडन फाइल को वापिस लाना चाहते है विंडो 7 में My Computer खोलकर सबसे ऊपर लेफ्ट साइट Organize पर क्लिक करके चित्र के अनुसार Folder and search Options पर क्लिक कर दे अगर आप विंडो XP का इस्तेमाल करते है तो आपको ऊपर Tool पर क्लिक करके Folder Options पर क्लिक करना होगा
इसके बाद खुली हुई विंडो में View पर क्लिक करके चित्र के अनुसार Show hidden files, folders, and drives पर क्लिक कर के ओके कर दे ओके करते है आपके द्वारा हिडन करी हुई फाइल आपके सामने आ जाएगी
अगर आप हिडन फाइल को दुबारा से हिडन करना चाहते है तो  Folder and search Options खोलकर View पर क्लिक करके Don`t Show hidden files, folders, and drives पर क्लिक कर के ओके कर दे ओके करते ही आपकी फाइल हिडन हो जायेगी इस तरह आप किसी भी फाइल को हिडन कर सकते है और वापिस ला सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!