आपने मेरी पिछली पोस्ट मे पढ़ा था कि हम किस तरह किसी भी वेबसाईट का Shortcut कैसे बनायेँगे मेरी इस Shortcut वालीं पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है
आज की पोस्ट मे मैं आपको क़िसी भी आइकन क़ी Shortcut की बनाना बताऊंगा आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आप अपने मनपसंद सॉफ्टवेयर को कीबोर्ड से एक ही बटन दबा कर खोल सकते है ये ट्रिक उन लोगो के बहुत काम आ सकती है जो चाहते है कि किसी खास सॉफटवेयर को बस वो ही इस्तेमाल करे सिस्टम मे काम करने वाले को उस सॉफ्टवेयर की भनक भी ना लगे आज की ट्रिक के बाद आप अपने मनपसंद सॉफ्टवेयर की Shortcut की बनाने के बाद सॉफ्टवेयर के आइकन को हिडन कर सकते है जब भी आपको सॉफ्टवेयर ओपन करना हो तो कीबोर्ड से वो ही की दबाइए जो आपने सेट करी है आइए अब आपकों बताता हु कि किस तरह आप किसी भी आइकन की Shortcut की बना सकते हो
आप सबसे पहले उस सॉफ्टवेयर के आइकॉन पर राईट क्लीक करके Properties खोले जिस सॉफ्टवेयर की आपको शॉर्टकट क़ी बनानी है मेरी पसन्द का सोफ़्टवेयर फोटोशॉप है तो में उसी के ऑइकन पर राईट क्लीक करके Properties खोल रहा हु
आइकन की Properties खोलने के बाद आपको ऊपर Shortcut लिखा दिखयी देगा उस पर क्लीक करे फिर दिये गये चित्र के अनुसार निचे Shortcut key वाले बोक्स में कीबोर्ड से अपनी पसन्द का कोई भी बटन दबा दे मेंने कीबोर्ड से P दबाया है तो Ctrl+Alt P अपने आप लिखा आ गया अपनी पसन्द का बटन सलेक्ट करने के बाद Apply पर क्लीक करके ओके कर दे अब आप कीबोर्ड से Ctrl Alt के साथ वो बटन दबाए जो आपने सलेक्ट करा था बटन दबाते ही आपकी पसन्द का सोफ़्टवेयर बिना किसी आइकन पर क्लीक करे ओपन हो जाएगा
अब बात करते हे अपनी पसन्द के सोफ़्ट्वेयर को छुपाने की ताकि हमारे अलावा कोई ओर उसका इस्तेमाल ना कर सके
उस सॉफ्टवेयर के आइकॉन पर राईट क्लीक करके Properties खोले जिस सॉफ्टवेयर को आपको गायब करना है Properties खोलने के बाद चित्र के अनुसार Hidden वाले बॉक्स मे राइट का निशान लगा कर ओके कर दे ओके करते ही आपका ऑइकन हिडन हो जायेगा आप चाहे तो इसी तरह प्रोग्राम फाइल के अन्दर जाकर भी सॉफ्टवेयर के ऑइकन को हिडन कर सकते है ओर अगर आपको हिडन हुवे सॉफ्टवेयर को ओपन करना है तो आप उस सॉफ्टवेयर को कीबोर्ड से Shortcut की का ईस्तेमाल करके ओपन कर सकते है
इस तरह आप अपनी पसन्द के सॉफ्टवेयर को गायब करने के बाद दूसरोँ की नज़रो से छुपा कर आराम से खोल सकते है
मयंक भाई आपको धन्यववाद
जवाब देंहटाएंइसी तरह पोस्ट लिखते रहिये
tttttttttttttttthhhhhhhhhhhhhhhaaaaaaaaaaaaaaaannnnnnnnnnnnnnnnnnkkkkkkkkkkkkkkkkkkksssssssssssssssssssssssssss
जवाब देंहटाएंBahut badiyaji
जवाब देंहटाएं