मोबाइल के द्वारा पीसी या लैपटॉप पर नेट चलाने का तरीका- how to connect mobile internet in pc

Hindi Tech Guru
6
जैसा की मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में ही बता दिया था की मैं आपको एंड्राइड मोबाइल की बहुत सी ऐसी ट्रिक दूंगा जो आपके बहुत काम आएगी तो आज की ट्रिक है मोबाइल से अपने पीसी या लेपटोप पर नेट चलाने की ट्रिक.

how to connect mobile internet in pc

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ये नहीं जानते की मोबाइल से wifi के द्वारा कैसे नेट चलाया जाता है मोबाइल के द्वारा wi-fi से नेट चलाने के लिए आपके पीसी या लेपटोप में wifi होना जरुरी है लेपटोप में तो इनबिल्ट wifi होता है लेकिन पीसी को wifi बनाने के लिए एक wifi डिवाईस की जरूरत पड़ती है जिसकी जानकारी मैने अपनी इस पोस्ट में दी हुई है 

मोबाइल से पीसी में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में ही सेटिंग कर लेते है

मेरे पास नोकिया का लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल नोकिया X 2 है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है और चाहे तो खरीद भी सकते है मोबाइल में सेटिंग करने के लिए आपको मोबाइल में सेटिँग को खोलना होगा
इसके बाद चित्र के अनुसार Mobile data and networks में जाना है

अब चित्र के अनुसार Mobile hotspot को ओपन करे
अब आपको हॉटस्पॉट की सेटिंग करनी है इसके लिए चित्र के अनुसार Setup Wi-Fi hotspot को ओपन करे
ओपन करते ही आपके सामने चित्र के अनुसार बॉक्स खुल जाएंगे जिसमे आप दी गयी जानकारी भरे इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर दे
अब आपको चित्र के अनुसार Portable Wi-Fi hotspot को ओन करना है
Portable Wi-Fi hotspot को ओन करने के बाद अपने मोबाइल के डाटा को ओन करे आप आपका मोबाइल तैयार है पीसी पर लेपटॉप पर या किसी दूसरे मोबाइल पर नेट चलाने के लिए

मैं आपको Portable Wi-Fi hotspot के द्वारा पीसी पर नेट चला कर दिखा रहा हु Portable Wi-Fi hotspot ओन होते है अपने लेपटॉप या पीसी पर wifi सर्च करे
मेने अपने मोबाइल में Portable Wi-Fi hotspot का नाम mayank bhardwaj रखा है तो आप चित्र में देख सकते है मुझे Wi-Fi में mayank bhardwaj नाम का कनेक्सन दिख रहा है अब में इसको यहाँ से कनेक्ट करके बहुत ही आराम से मोबाइल के द्वारा अपने पीसी पर नेट चला सकता हु

इस तरह आप अपने मोबाइल के द्वारा पीसी पर नेट चला सकते हो और साथ ही साथ अपना इंटरनेट डाटा किसी और मोबाइल में शेयर भी कर सकते हो 

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi

Tags

एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक जी आप भी अपने ब्‍लाग का एक एप प्‍ले स्‍टोप पर देवे ताकि आपके पाठको को जो स्‍मार्ट फोन को प्रयोग करते है उनको आपके लेख पढने मे सहूलियत हो जावेगी

    जवाब देंहटाएं
  2. नमस्कार मयंक भाईजी ।
    केबल से Wifi कनेक्ट नही कर सकते क्या? केबल से Wifi कनेक्ट करने के लिए डेस्कटाँप कम्प्यूटर के लिए कोनसा साँफ्टवेयर की आवश्कता होगी अगर जानकारी हो तो मुझे अवगत कराये

    जवाब देंहटाएं
  3. मयंक जी
    बिना केबल के computer का keyboard and mouse को CPU जोड़ सकते है क्या
    Pls जानकारी दे

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!