Corel Draw Video Tutorials in Hindi | कोरल ड्रा सीखे हिंदी में. फोटोशॉप की सफलता के बाद अब मैं आपके लिए लाया हु coreldraw का कोर्स हिंदी में यानी coreldraw in hindi.
ये कोर्स खासकर उन सभी लोगो के लिए बनाया गया है. जिन्हे लगता है कि coreldraw को सीखना बहुत भारी है. ये कोर्स ऐसे लोगो को ध्यान में रखकर भी तैयार किया गया है. जो coral draw के बारे में थोड़ा बहुत ही जानते है लेकिन बहुत कुछ जानकारी लेकर coreldraw में महारथ हासिल करना चाहते है.
Corel Draw Video Tutorials in Hindi
ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी बनाया गया है जिन्हे coreldraw के बारे में ABCD भी नहीं पता यानि corel draw में बिलकुल 0 है. ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी है जिन्होंने अपना Institute खोला हुवा है. और उसी Institute में बच्चो को अपनी जानकारी तो देते है लेकिन उतना परफेक्ट रूप से नहीं सीखा पा रहे है जितनी उम्मीद से बच्चो ने एड्विशन लिया है.
ये कोर्स ऐसे लोगो के भी काम आएगा जो Disigning-डिजाइनिंग की दुनिया में महारथ हासिल करके किसी कम्पनी में नौकरी करना चाहते है. या फिर coreldraw सीखकर अपना खुद का डिजाइनिंग का काम करना चाहते है.
ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी है जो किसी Web Disigning-डिजाइनिंग की जॉब या उसका वर्क करते है और अक्सर उन्हें किसी वेबसाइट का लोगो बनाना होता है. लेकिन उतना परफेक्ट लोगो नहीं बना पाते जैसा उनके कस्टमर को चाहिए होता है.
ये कोर्स ऐसे लोगो के भी बहुत काम आएगा जिनकी अपनी फोटो स्टूडियो या कोई कैफे या कोई भी शॉप है. इस कोर्स को सीखकर वो अपने काम के साथ एक्स्ट्रा डिजाइनिंग का काम और जोड़ सकते है. एक्स्ट्रा काम जोड़ने से कमाई भी एक्स्ट्रा ही होगी.
Corel Draw X6 Tutorials in Hindi
कुछ लोग coreldraw सिखने के चक्कर में coreldraw की बुक लाते है. सच बोलू तो किसी भी सॉफ्टवेयर की कोई भी बुक हमे वो जानकारी नहीं देती जो हमे किसी प्रोफेशनल के द्वारा मिलती है. बुक्स में तो केवल बैसिक जानकारी ही दी गयी होती है जो कि किसी भी काम की नहीं होती.
पिछले साल मैंने फोटोशॉप की वीडियो डीवीडी निकाली थी जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो जिस की अब तक डिमांड है भारत के कोने कोने से लोग इस डीवीडी को ले चुके है. और अभी भी ले रहे है साथ ही साथ फोटोशॉप की इस डीवीडी को लेने के बाद कोई तो अच्छी जॉब कर रहा है. और बहुत से लोग तो घर बैठे बैठे ही फोटोशॉप का काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है. उनकी सफलता की जानकारी मुझे अक्सर मेल के द्वारा मिलती रहती है. फोटोशॉप को मैंने बहुत ही आसान रूप में सिखाया है.
और अब जो ये coreldraw की डीवीडी आपके सामने है. इसमें भी मैंने बहुत ही आसान रूप में एक एक टूल की एक एक शॉटकट key की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है. ताकि हर कोई मेरी इस डीवीडी से coreldraw में महारथ हासिल करके अच्छी से अच्छी जॉब के साथ अपना खुद का भी काम कर सके. या फिर एक INSTITUTE खोलकर किसी को भी COREL DRAW सीखा सके.
Corel Draw Video Tutorials in Hindi : इस CorelDraw के हिंदी कोर्स में आपको मिलेगा
1 Coreldraw installation
coreldraw के सभी टूल्स की जानकारी जिसमे आपको मिलेंगे निचे दिए गए सभी टूल्स.
- Pick Tool
- Shape Edit Tools
- Crop Tools
- Zoom Tool
- Cuve Tools
- Smart Tools
- Rectangale Tools
- Elipse Tools
- Object Tools
- Basic Shapes Tools
- Connector Tools
- Intteractive Tools
- Eyedropper Tools
- Outline Tools
- Fill Tools
- Interactive Fill Tools
इस डीवीडी में आपको इसके उन सभी टूल्स के working के बारे में बताया जाएगा जिसका लिस्ट निचे दी गयी है.
1 Shape Edit Tools
A. Shape Edit Tool Working
B. Smudge Brush Tool Working
C. Roughen Brush Tool Working
D. Free Transform Tool Working
E. Smear Tool Working
F. Twril Tool Working
G. Attract Tool Working
H. Repel Tool Working
2. Crop Tools
A. Crop Tool Working
B. Knife Tool Working
C. Eraser Tool Working
D. Virtual Segment Tool Working
3. Zoom Tools
A. Zoom Tool Working
B. Pan Tool Working
4. Curve Tools
A. Freehand Tool Working
B. 2-Point Line Tool Working
C. Bezier Tool Working
D.Artistic Media Tool Working
E. Pen Tool Working
F. B-Spline Tool Working
G. Polyline Tool Working
H. 3-Point Curve Tool Working
5. Smart Tools
A. Smart Fill Tool Working
B. Smart Drawing Tool Working
C. Rectangle Tool Working
D. 3-Point Rectangle Tool Working
6. Elipse Tools
A. Elipse Tool Working
B. 3-Point Elipse Tool Working
7. Object Tools
A. Polygon Tool Working
B. Star Tool Working
C. Complex Star Tool Working
D. Graph Paper Tool Working
E. Spiral Tool Working
8. Basic Shapes Tools
A. Basic Shapes Tool Working
B. Arrow Shapes Tool Working
C. Flowchart Shapes Tool Working
D. Banner Shapes Tool Working
E. Callout Shapes Tool Working
9. Text Tools
10. Table Tools
11. Dimension Tools
A. Parallel Dimension Tool Working
B. Horizontal or Vertical Dimension Tool Working
C. Angular Dimension Tool Working
D. Segment Dimension Tool Working
12. Connector Tools
A. Straight-Line Connector Tool Working
B. Right-Angle Connector Tool Working
C. Right-Angle Round Connector Tool Working
13. Interactive Tools
A. Blend Tool Working
B. Contour Tool Working
C. Distort Tool Working
D. Drop Shadow Tool Working
E. Envelope Tool Working
F. Extrude Tool Working
G. Transparency Tool Working
14. Eyedropper Tools & Outline Tools
A. Color Eyedropper Tool Working
B. Attributes Eyedropper Tool Working
15. Fill Tools
A. Uniform Fill Tool Working
B. Fountain Fill Tool Working
C. Pattem Fill Tool Working
D. Texture Fill Tool Working
F. PostScript Fill Tool Working
16. Interactive Fill Tools
A. Interactive Fill Tool Working
B. Mesh Fill Tool Working
ऊपर दिए गए सभी टूल्स की जानकारी आपको स्टेप बॉय स्टेप डीवीडी के अंदर मिलेगी. इन्ही टूल्स के द्वारा आपको नए नए डिजाइन कैसे बनाये जाते है. इसकी भी जानकारी आपको इस corel draw के हिंदी कोर्स के अंदर मिलेगी.
साथ ही आपको Visitting Card-विजिटिंग कार्ड को बनाने का तरीका, इंटरनेट से किसी भी विजिटिंग कार्ड की हूबहू कॉपी ट्रेस करके कैसे बनाई जाती है. इसकी भी पूरी जानकारी डीवीडी के अंदर स्टेप बाय स्टेप मिलेगी.
किसी कम्पनी के या किसी भी तरह के Logo-लोगो किस तरह बनाए जाते है, उनकी सेटिंग किस तरह की जाती है, JPEG फाइल के लोगो को ट्रेस करके वेक्टर में कैसे बदला जाता है. इसकी भी पूरी जानकारी डीवीडी के अंदर स्टेप बाय स्टेप मिलेगी.
कोरल ड्रा सीखे हिंदी में
- सूरज की तरह निकलती हुई किरणे किस तरह बनाई जाती है,
- 3 डी बॉक्स या 3D Text किस तरह बनाए जाते है,
- रंगोली किस तरह बनाई जाती है,
- किसी भी रंग को किस तरह बनाया जाता है,
- कलेंडर किस तरह बनाया जाता है,
- बड़े बड़े Banner-Poster बैनर और पोस्टर किस तरह बनाए जाते है,
- Packaging पैकिंग बॉक्स या डिजाइन किस तरह बनाया जाता है,
- किसी वेक्टर में फोटो या टेक्स्ट किस तरह इंसर्ट किया जाता है
- किसी फोटो का बेक्राउंड कैसे बदला जाता है,
- फोटो में स्पेशल बॉडर किस तरह लगाये जाते है,
- पासपोर्ट फोटो किस तरह बनाया जाता है,
- किसी किताब या न्यूज पेपर के लिए पेज को कैसे सेट किया जाता है,
- Master-Page मास्टर पेज किस तरह बनाये जाते है,
- Corel Draw में ऑटो पेज नंबर किस तरह सेट किये जाए है,
- Corel Draw में किसी भी फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में कैसे सेव किया जाता है,
- किसी और डॉक्यूमेंट की फाइल को Coral Draw में कैसे इंपोर्ट या एक्सपोर्ट किया जाता है,
- EPS File किस तरह सेव की जाती है
- एक ही क्लिक से हिंदी की गलतियों को कैसे ठीक किया जाता है,
Corel Draw की ये सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप हिंदी में डीवीडी सेट के अंदर दी गयी है. इन सभी जानकारियों के अलावा आपको और भी जानकारियां इस डीवीडी सेट के अंदर मिलेगी. जिन्हे सीख कर आप corel draw में महारथ हासिल कर सकते हो. ये कोर्स करने के बाद आपकी लाइफ में जॉब के या अपना काम करने के रास्ते खुल जाएंगे coral draw सिखने के बाद आपके अंदर वो आत्म विश्वास आएगा जिसके कारण आप कही जॉब करने से डरते थे.
इस डीवीडी के अंदर डे बाय डे आपको अलग अलग फोल्डर मिलेंगे. यानी हर दिन के लिए अलग जानकारी ताकि आपको ये कोर्स बहुत ही बेहरतीन तरीके से समझ में आए. और आप हर दिन के बाद उस जानकारी की प्रेक्टिस भी कर सको.
Corel Draw DVD में आपको Corel Draw X6 का सेटअप भी मिलेगा. जो की एक महीने का ट्रायल वर्जन है ये कोर्स CorelDraw X6 पर ही सिखाया गया है. लेकिन अगर आपके पास CorelDraw का कोई ओल्ड वर्जन या इसका भी लेटेस्ट वर्जन है. तब भी आप किसी भी वर्जन पर इस कोर्स को सिख सकते हो. क्युकी corel draw के लगभग सभी फीचर्स और शॉटकट की एक जैसी ही होती है. बस कुछ टूल एक्स्ट्रा दिए गए होते है तो आप किसी भी वर्जन पर इस कोर्स को सीख सकते हो.
ये डीवीडी पासवर्ड प्रोटेक्ट है .यानि एक डीवीडी केवल एक ही सिस्टम पर चलेगी जिसकी वेलिडिटी 2 साल होगी. किसी और सिस्टम पर इस डीवीडी को चलाने के लिए आपको अलग से इसका मूल्य देना होगा.
CorelDraw DVD के साथ आपको एक डीवीडी और दी जा रही है.
जिसमे आपको corel draw से जुड़ा डाटा भी मिलेगा. उस डाटा में आपको क्लिप पार्ट Wedding Card CDR File,Clipart, & Vector File EPS File और साथ ही हर तरह के स्टाइलिस फॉन्ट भी मिलेंगे. जिनका इस्तेमाल करके आप Corel Draw के अंदर बेहतरीन से बेहतरीन डिजाइन बहुत ही बेहतरीन रूप से बना सकते हो.
CorelDraw DVD सेट में मैंने बहुत कुछ दिया है. वीडियो के द्वारा हर उस सेटिंग और शॉटकट की के साथ Corel Draw को बहुत ही आसान रूप से सिखाया है. ताकि आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो. मुझे पूरा विश्वास है फोटोशॉप की तरह ही आप इस डीवीडी से coral draw भी बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से सीख जाओगे.
Corel Draw X6 का कोर्स आपको 2 डीवीडी में मिलेगा और इन 2 डीवीडी के साथ आपको Corel Draw के डाटा की डीवीडी भी साथ ही मिलें.गी जिसमे आपको Wedding Card CDR File,Clipart, & Vector File EPS File मिलेगी इन 3 डीवीडी की कीमत 1500 रुपए है 1 आने वाले टाइम में इसकी कीमत बढ़ भी सकती है.
आप सभी के लिए खुशखबरी है अब आप इस कोर्स को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो वो भी बहुत कम प्राइस में. इस कोर्स को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिये।
जो लोग पिछले काफी महीने से मेरे इस Tutorials का इन्तजार कर रहे थे. तो वो जल्द से जल्द इसे खरीद ले
बहुत ही सोच समझ कर इसका प्राइज़ रखा गया है ताकि हर कोई इसे खरीद सके.
अगर आप CorelDraw सिखने के लिए इस डीवीडी के सेट को लेना चाहते है. तो आपको इसका मूल्य 1500 रूपये निचे दिए गये बैंक अकाउंड में जमा करवाना होगा. और अपना पूरा नाम पता पिन कोड और मोबाइल नम्बर के साथ मेरी मेल आईडी mayankmb97@gmail.com और mayank@hinditechguru.com पर भेजना होगा। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है.और चाहे तो मेरे Whatsapp वाले नंबर 7060830844 पर भी मैसेज करके रूपये जमा होने की जानकारी और अपना पूरा पता दे सकते है. या फिर आप मुझे फोन भी कर सकते है आप चाहे तो ऑनलाइन भी रूपये ट्रांसवर करवा सकते है.
Bank Name - Punjab National Bank
Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving
AccountI
FSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300
आप चाहे तो भारतीय स्टेट बैंक में भी रूपये जमा करवा सकते हो
Bank Name- State Bank of India
Account Holder Name-Mayank Bhardwaj
Account Number- 32139152176
IFSC Code: SBIN0012849
रूपये जमा होने के बाद 2 से 3 दिन के अंदर ही आपकी 3 DVD का सेट भारतीय डाक के द्वारा स्पीड पोस्ट करवा दिया जाएगा. जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और मोबाइल के द्वारा दे दी जायेगी। जिन लोगो के घर गांव में है. उनको भी ये डीवीडी पोस्ट ऑफिस के द्वारा स्पीड पोस्ट की जायेगी. Corel Draw के सभी वीडियो पासवर्ड से प्रोडेक्ट किये गए है और 2 साल के लिए केवल ये एक ही कंप्यूटर पर प्ले होंगे. यानि एक पीसी के लिए केवल एक ही डीवीडी सेट है दूसरे पीसी पर चलाने के लिए आपको दूसरा डीवीडी सेट खरीदना होगा.
आप चाहे तो Paytm के द्वारा भी मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर इस अमाउंट को ट्रांसवर कर सकते हो.
अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते या फिर आपका ऑनलाइन अकाउंड नहीं है तो आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा भी घर बैठे बैठे मुझे यहाँ क्लिक करके भी पेमेंट कर सकते हो .
नोट- ATM कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमंट करने के बाद आप जब तक आप Release Payment पर क्लिक करके Confirm नहीं करोगे तब तक आपकी पेमेंट मुझ तक नहीं पहुंच पाएगी तो पेमेंट करने के बाद Release Payment पर क्लिक करके Confirm जरूर करे
अगर आप ये डीवीडी खरीदना चाहते है तो अभी मेरे मोबाइल नमबर 7060830844 पर फोन करे और डिस्काउंट पाये
Bahut khub dear aap ne bahut shandaar kaam kiya h mujhe bhi 1 cd ki zarurat h plz.lekin me Saudi Arabia me hun kese pa sakta hu jawab ka intzaar rahega
जवाब देंहटाएंआप थोड़ा इन्तजार करे में जल्दी ही भारत से बाहर रहने वाले अपने विजिटर के लिए सर्विस शुरू करूँगा
हटाएंVERY VERY NIC
जवाब देंहटाएंBahut hi umda jankari pesh ki hai aapne. Is behatrin post ke liye aapka bahut bahut dhnybad. Happy Diwali Images 2016
जवाब देंहटाएंDear Mujhe bhi chahiye 1 cd, kese le sakta hun
जवाब देंहटाएंआप मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर फोन करे
हटाएंHame Ye DVD Chaiye Bade Bhai
जवाब देंहटाएंसादर अभिवादन...रंग पर्व होली की रंग-बिरंगी बथाई
जवाब देंहटाएंमयंक जी आपके यूट्यूब चैनल में केदारनाथ धाम हिंदी के जिस Font में लिखा है, कृपया उस Font का नाम बता सकते हैं?
video ka link share kariye
हटाएं