setup bigrock custom domain for blogger

Hindi Tech Guru
0
पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था की आप किस तरह अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आप चाहे तो हाँ क्लिक करके भी अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो
मेरी इस पोस्ट को पड़कर बहुत से लोगो ने अपने लिए डोनेम खरीदा है जैसा की मैंने बताया था कि आगे पोस्ट में मैं आपको डोनेम को ब्लॉग के साथ कैसे जोड़ा जाता है इसके बारे में बताऊंगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको ये ही बताने वाला हु की आप अपने ब्लॉग को डोनेम के साथ कैसे जोड़ सकते है. 

अपने डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़ने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जो मैं आपको सेटिंग बताने वाला हु वो बिगरॉक की सेटिंग है 
लॉगिन होने के बाद चित्र के अनुसार अपने डोनेम पर क्लिक करे 
अब आपको राइट साइट में DNS Management को सलेक्ट करके Manage DNS पर क्लिक करे जैसा चित्र में दिखाया गया है 
Manage DNS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Add A Record पर क्लिक करना है 
अब आपको चित्र के अनुसार Host Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ना है Destination IPv4 Address वाले बॉक्स में आपको 216.239.32.21 लिख कर Add Record पर क्लिक करना है 
अब आपके सामने एक सेटिंग बन जाएगी जैसी आप ऊपर चित्र में देख रहे है ऐसी ही आपको 3 बार और सेटिंग करनी है लेकिन बाकी तीन में IPv4 Address अलग अलग होंगे अगला IPv4 Address में आपको निचे दे रहा हु 

216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

ये तीनो IPv4 Address अलग अलग आको सेव करने होंगे जैसे आपने पहले वाला किया है ठीक वैसे ही आगे वाले होंगे 
तीनो IPv4 Address सेट होने के बाद आपको चित्र के अनुसार सेटिंग दिखाई देगी 
अब आपको चित्र के अनुसार CNAME Records पर क्लिक करना है 
इसके बाद Add CNAME Record पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार Host Name में www लिखना है और Value में ghs.google.com लिख कर Add Record पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है
इतनी सेटिंग करने के बाद अपने ब्लॉग को लॉगिन करे और चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग के टाइटल पर क्लिक करे
अब ब्लॉग की Setting पर क्लिक करके Basic वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे इसके बाद चित्र के अनुसार + Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करे
अब आपको खाली बॉक्स में वो डोनेम लिखना है जो आपको यहाँ सेट करना है जैसे की मेरा है www.hinditechguru.com अपना डोनेम लिखने के बाद चित्र के अनुसार Save बटन पर क्लिक कर दे
Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Error मैसेज आएगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है चित्र में आपको निचे की और c520dvs6 लिखा दिखाई दे रहा है आपको इसी कोड को कॉपी करना है
इस कोड को कॉपी करने के बाद बिग रॉक के डोनेम Manage DNS वाले पेज पर आये और चित्र के अनुसार Add CNAME Record पर क्लिक करे
Add CNAME Record पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उसमे Name की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने अपने ब्लॉग से कॉपी किया है अभी इस विंडो को बंद न करे
अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग के Error मैसेज पर आये और चित्र के अनुसार दूसरे Error को कॉपी करे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब दुबारा से CNAME Record वाली विंडो पर आये और इस कोड को चित्र के अनुसार Value वाले बॉक्स में पेस्ट करके Add Record पर क्लिक कर दे
Add Record पर क्लिक करते ही आपकी एक और सेटिंग सेव हो जाएगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है

अब आपको 15 या 20 मिनट का इन्तजार करना होगा बिगरॉक की तरफ से इन सेटिंग को वेरिफाई किया जायेगा

20 मिनट के बाद अपने ब्लॉग के सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते ही आपका डोनेम बिना किसी एरर मेसेज के आपके ब्लॉग पर सेट हो जायेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखयी दे रहा है

इस तरह आप थोड़ो से सेटिंग करके अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का डोनेम जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग को नयी पहचान दे सकते है

अगर आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से कोई डोनेम खरीदते हो और आपको ब्लॉग के साथ सेटिंग करने में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आपके डोनेम को आपके ब्लॉग से जोड़ने की। .......... उम्मीद है आज की पोस्ट आपको लोगो के थोड़ी बहुत तो जरूर काम आएगी मिलते है अगली पोस्ट में


कोरल ड्रा सीखे हिंदी में- Corel Draw Video Tutorials in Hindi 

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट 

 अपने व्यापार को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाए



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!