Add Custom Robots txt File In Blogger

Hindi Tech Guru
2
पिछली पोस्ट मैं मैंने आपको seo सर्विस से जुडी एक सेटिंग बताई थी जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि किस तरह आप अपने ब्लॉग पोस्ट में search description ऑन कर सकते हो
Add Custom Robots txt File In Blogger
Add Custom Robots txt File In Blogger 
आज की पोस्ट भी SEO से जुडी है आज की पोस्ट के द्वारा हु ब्लॉगर के अंदर Custom robots txt की सेटिंग करेंगे ब्लॉगर के अंदर Custom robots txt की सेटिंग करना बहुत जरुरी है Custom robots txt सेटिंग के द्वारा ही हम गूगल को यह बताते है की गूगल ब्लॉग के अंदर मौजूद किन पेजो को क्रॉल करे यानि किन पेजो को गूगल अपने सर्च बॉक्स में दिखाए

अगर हम Custom robots txt के द्वारा ब्लॉग की seo के अनुसार सेटिंग करते है तो आप अपने ब्लॉग को बहुत ही जल्द गूगल के टॉप पेज में शामिल कर सकते हो गूगल भी अपने सर्च बॉक्स में उन्ही साइट और ब्लॉग को दिखता है जिनकी सेटिंग seo के अनुसार की गई होती है

आप भी बहुत ही आराम से अपने ब्लॉग में Custom robots txt सेट कर सकते हो तो आइये देखते है ब्लॉगर के अंदर Custom robots txt कैसे सेट करते है

Custom robots txt सेट करने के लिए आपको ब्लॉगर की सेटिंग पर क्लिक करे फिर Search preferences पर क्लिक करना है  उसके बाद  Custom robots txt  पर क्लिक करके एडिट पर क्लिक करना है फिर यस को सलेक्ट करना है
यस को सलेक्ट करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा आपको इस बॉक्स के अंदर एक कॉड पेस्ट करना है में ये कॉड आपको निचे दे रहा हु

User-agent: Mediapartners-GoogleDisallow: 
User-agent: *Disallow: /searchDisallow: /bAllow: /
Sitemap: http://www.example.com/sitemap.xml

इस कॉड को आप कॉपी करके इस खली बॉक्स में पेस्ट कर दे कोड में जहां example .com साइट का नाम लिखा है उसकी जगह अपनी साइड का नाम लिख कर सेव बटन पर क्लिक कर दे बस आपको इतना ही करना है

अब आपके ब्लॉग की Custom robots txt की सेटिंग seo के अनुसार हो गई है अब गूगल आपके द्वारा की गई सेटिंग के अनुसार ही आपके ब्लॉग की पोस्ट को अपने सर्च इंजन पर दिखायेगा
इस सेटिंग से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया गया है जिसे आप मेरे यूट्यूब के नए चैनल पर जाकर देख सकते है इस सेटिंग से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

अगली पोस्ट में मैं आपको Custom robots header tags सेटिंग के बारे में बताऊंगा Custom robots header tags सेटिंग भी seo के लिहाज से बहुत जरुरी है तो मिलते है अगली पोस्ट में 

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!