Google site verification code द्वारा ब्लॉग को गूगल से जोड़ने का तरीका

Hindi Tech Guru
1

Google site verification code द्वारा ब्लॉग को गूगल से जोड़ने का तरीका. 

Google site verification code
Google site verification code
पिछली पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग के लिए seo से जूसी कुछ सेटिंग बताई है जिन्हे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आज की पोस्ट भी seo से जुडी है आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप अपने ब्लॉग को google पर google site verification code प्राप्त करके अपने ब्लॉग को गूगल पर वेरिफाई कर सकते हो अगर आपका ब्लॉग गूगल पर वेरीफाई है तो आपकी हर पोस्ट गूगल तक पहुंचेगी और साथ ही उन सभी तक पहुंचेगी जो अपने टॉपिक को सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते है आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको ब्लॉग को वेरीफाई करना बताऊंगा.  

अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल से अटेच करना चाहते है तो इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करके गूगल की उस साइट पर जाना होगा जहां आपका ब्लॉग या वेबसाइट सबमिट करने की सुविधा है 

इस साइट पर जाने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डाल कर लोगिन होना है 
google search console
google search console
इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स आएगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो आपको इस बॉक्स के अंदर अपने ब्लॉग का या अपनी वेबसाइट का एड्र्स पेस्ट करके ADD PROPERTY पर क्लिक करना है जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है 
Alternate Method
Alternate Method
ADD PROPERTY पर क्लिक करते ही आपके सामने ब्लॉग को वेरिफाई कराने की विकल्प आएंगे जिसमे से आपको चित्र के अनुसार Alternate Method को सलेक्ट करना है 
HTML tag
HTML tag
Alternate Method को सलेक्ट करने के बाद आपको HTML tag को सलेक्ट करना है और इसमें दिया गया कॉड कॉपी करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है 
Edit HTML
Edit HTML
कोड कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग को खोले और लेफ्ट साइट में दिए गए ओप्सन्स Template पर क्लिक करके Edit HTML पर ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार क्लिक करना है 
अब आपको टेम्पलेट के html बॉक्स में ctrl F का बटन दबा कर <head> सर्च करके कॉपी किया गया कोड ठीक इसके निचे पेस्ट करके Save Template पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है 
VERYFY
टेम्प्लेट सेव करने के बाद आपको google site verification code वाली साइट पर आकर VERYFY वाले बटन पर क्लिक करना है VERYFY वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग या साइट गूगल से अटेच हो जाएगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है 

इस तरह आप बहुत ही आराम से अपने ब्लॉग या साइट को गूगल से जोड़ सकते हो आपका ब्लॉग अगर गूगल के सर्च इंजन में शामिल होता है तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक आएगा 

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट से आप सभी को अपने ब्लॉग को गूगल से जोडने का तरीका पता चल गया होगा अगली पोस्ट में हम देखेंगे की हम किस तरह अपने ब्लॉग को गूगल पर साइट मेप करते है 



एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. निश्चित ही बहुत उपयोगी जानकारी । अगले पोस्ट्स का इन्तजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!