गूगल पर ब्लॉग को साइटमैप करने का तरीका

Hindi Tech Guru
2

गूगल पर ब्लॉग को साइटमैप करने का तरीका 

sitemap settings for blogger
sitemap settings for blogger
पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि आप किस तरह गूगल को अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते है मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको SEO की एक और सेटिंग के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइट मेप को गूगल पर सबमिट कर सकते हो 


साइट मेप seo की वो सर्विस है जिसके द्वारा आप गूगल के सर्च इंजन को बताते हो की आपने ब्लॉग पर किन किन विषय पर पोस्ट लिखी है गूगल सर्च कंसोल में अपना ब्लॉग या वेबसाइट सबमिट करने पर आपको अच्छा रिजल्ट तब तक नहीं मिलेगा जब तक की आप अपने ब्लॉग का साइटमैप भी गूगल पर सबमिट नहीं करोगे आपके द्वारा साइटमैप सबमिट होने के बाद गूगल के सर्च इंजन पर आपकी सभी पोस्ट दिखने लगेगी 


तो आइये देखते है हम किस तरह अपने ब्लॉग का साइट मेप गूगल पर सबमिट कर सकते है 
sitemap
sitemap
साइट मेप गूगल पर सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके गूगल के सर्च कंसोल पेज पर जाना होगा यहाँ आपको ऊपर चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग का एड्र्स दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे 
इसके बाद राइट साइट दिए गए Sitemaps वाले ओप्सन्स में No Sitemaps पर क्लिक करे जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है 

अब जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमे आपको चित्र के अनुसार Add/Test Sitemap पर क्लिक करना है 

अब आपके सामने एक और विंडो खुलेगी उसमे आपको छत्र के अनुसार sitemap.xml लिख कर Submit पर क्लिक कर देना है 
इसके बाद चित्र के अनुसार Refresh the page पर क्लिक करे 
अगले पेज में आपको Pending का ओप्सन्स दिखेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है आप थोड़ा इन्तजार करे 24 घंटे के अंदर आपकी सभी पोस्ट गूगल पर साइटमैप हो जाएगी और पेंडिंग की जगह आपकी पोस्ट की संख्या दिखने लगेगी 

Blogger Features की जानकारी हिंदी में क्लिक करे 


इस तरह आप अपने ब्लॉग को गूगल से साइटमैप कर सकते हो उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट से आप सभी सफलता पूर्वक अपने ब्लॉग की साइटमैप कर पाओगे


एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. We do not detect any structured data on your site.
    Structured data helps Google understand the content on your site, which can be used to display rich snippets in search results.


    please solve this issue its my new blog

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!