Google AdSense SE Multiple Websites Kaise jode

Hindi Tech Guru
6

Google Adsense Se Multiple Websites Kaise Jode

Hindi Tech Guru के सभी पाठको का स्वागत है मेरी आज की Multiple Websites पोस्ट में. जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपने Adsense Account से Multiple Websites जोड़कर ज्यादा Money प्राप्त कर सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की पोस्ट Google Adsense SE Multiple Websites Kaise Jode.
Google AdSense SE Multiple Websites Kaise jode
Google AdSense SE Multiple Websites Kaise jode 
Google Adsense इन्टरनेट कमाई का वो जरिया है. जिसके द्वारा आप घर बैठे बैठे महीने में लाखो रूपये कमा सकते हो. जरुरी नहीं आप किसी एक ही साइट पर google एडसेंस के दिखा सकते हो. अगर आपकी बहुत ही वेबसाइट या ब्लॉग है. तो आप अपनी सभी Website और Blog पर Google Adsense के ऐड दिखा कर अपनी कमाई को चार गुनी कर सकते है. जितनी ज्यादा वेबसाइट उतनी ज्यादा कमाई।

YouTube New Guidelines in Hindi

कई लोगो को इसके बारे में जानकारी है तो इसका इस्तेमाल करके हर महीने अपने Google Adsense के द्वारा लाखो रूपये की कमाई कर रहे है. जिनको सही जानकारी नहीं होती वो Google Adsense के ऐड अपनी दूसरी वेबसाइट पर लगा तो देते है. लेकिन उनको इसका कोई फायदा नहीं होता। गूगल Adsense के ऐड लगाने मात्र से आपकी कमाई नहीं होती। बल्कि एड लगाने के बाद Adsense के अंदर एक सेटिंग  होती है. तब ही जाकर आपको उस ऐड का फायदा मिलेगा। अगर आप सेटिंग नहीं करते तो आपका Adsense अकाउंट बंद भी हो सकता है.

Google Adsense में Mulitiple Websites की सेटिंग कैसे करे 

चलिए अब मैं आपको बताता हु कि आप किस तरह अपने एक ही Adsense में Mulittple Websites कैसे जोड़ सकते है. अगर आपका Google Adsense पर अकाउंट अप्रूव है. और आप उसमे Multiple Websites जोड़ना चाहते हो तो सबसे पहले आप अपना Google Adsense ओपन करे.
google adsense site
google adsense site
इसके बाद Left साइट में मौजूद Setting पर क्लीक करके My Sites पर क्लीक करे. My Sites पर क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडोज ओपन होगी। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है

इस Windows में आपको सबसे ऊपर Right साइट + का निशान दिखाई देगा। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. इस + के निशान पर क्लीक करे.
google adsense site list
google adsense site list
+ के  निशान पर क्लीक करने के बाद एक विंडोज खुलेगी। इसमें उस साइट का एड्र्स डाले जिस साइट पर आपको ऐड दिखाने है. वेबसाइट का एड्र्स डालने के बाद Add साइट पर क्लीक कर दे.
google adsense verfied site
google adsense verfied site
अब आपके द्वारा ऐड की गयी साइट लिस्ट में आ गयी होगी। उस साइट के आगे एक तीर का निशान होगा। उस पर क्लीक करके Verified Site पर क्लीक कर दे. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. अब आपकी साइट Verified हो गयी है.

Google Adsense अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी Click Now

इस तरह आप इसी सेटिंग के द्वारा अपनी Multiple Websites अपने Google Adsense अकाउंट में एड करके अपनी इनकम को और बढ़ा सकते हो. उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप सभी को Google Adsense से Multiple Websites जोड़ना आ गया होगा।

आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियो के साथ. मेरे सभी Latest अपडेट प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर भी जुड़ सकते हो.   

एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Hi dear bahut achhi jankari di aapne but 1 problems hai mera google adsense mein 13$ ho chuke but mujhe abhi tak koi by google pasword nahi mile jinko submit karke account ko appruvol kiya jata hai plz dear hrlp mein ab kya hoga meri website ka you will do its dear

    जवाब देंहटाएं
  2. hii mein aapko kaphi dino de follow kar raha hun aur aap ki saari post ko bhi follow kar raha hun , aapki post kaphi achchhi hoti hai. mera blog hai jo mein 2 -3 mahino se use kar raha hun lekin kuchh problam aa jaane se mujhe apna blog formet karna pada , formet karne ke baad ab blog par adsense code nahi aa raha hai nahi mein earn kar paa raha hun . so help me

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!