Welcome to My Latest Income Tax Return Article. मैंने आप सभी को अपने पिछले Article में Online Income Tax Account किस तरह बनाया जाता है इस से जुडी पूरी जानकारी Step by Step दी थी. अपनी पिछली पोस्ट में ही मैंने आपको बोलै था कि मैं आपको इनकम टैक्स Return करने की भी जानकारी दूंगा। तो मैं फिर से हाजिर हु आप सभी के सामने अपनी नयी पोस्ट लेकर। जिसका नाम है Online Income Tax Return in Hindi.
Income Tax के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। मेरे ख्याल से मेरी इस पोस्ट को पढ़ने वाले बहुत से लोग Income Tax Return File भी करते होंगे। लेकिन 97 % लोग ऐसे होंगे जो अपना Income Tax Return खुद नहीं भरते बल्कि किसी एजेंट या वकील से भरवाते है. और उन्हें Income Tax Return भरने की Extra कीमत भी देते है. जो की हजारो में होती है. क्या आपको मालूम है आप अपनी यह रकम बचा कर खुद भी घर बैठे बैठे बहुत ही आराम से Income Tax Return File कर सकते हो. मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन इनकम टेक्स रिटर्न भर सकते हो.
Income Tax Return भरने से पहले हम जान लेते है. कि किस किस को Income Tax Return भरना चाहिए। मेरी नजर में हर उस बन्दे को Income Tax Return भरना चाहिए। जो किसी ना किसी रूप में पैसा कमा रहा है. चाहे वो पैसा Online हो या Offline अगर आप पैसा कमा रहे हो तो आपको Income Tax Return जरूर भरना चाहिए.
Online Income Tax Return in Hindi
अगर आप कही नौकरी भी करते हो तब भी आपको Income Tax Return भरना चाहिए. अगर आप एक House Wife और आप अपनी Income Tax Return File करना चाहती हो तो आप ऐसा कर सकती हो.
अब जैसे मैं आपको अपने बारे में ही बताता हु. मैं Offline और Online दोनों ही जगह से पैसा कमाता हु. मेरे द्वारा कमाया गया Offline पैसा सीधे मेरे हाँथो में आता है. जिसके बारे में केवल मुझे ही जानकारी है. यानी मेरे अलावा कोई नहीं जानता कि में Offline कितना पैसा कमाता हु.
और मेरे द्वारा कमाई गयी Online Money सीधे मेरे Bank Account में आती है. यह मेरी वो Online Money है जो मैं Google Adsense और अपनी DVD को बेचकर कमाता हु. Internet के द्वारा जो भी Money मेरे Bank Account है. उसका पूरा लेखा जोखा सरकार की नजर में है. तो मेरा फर्ज बनता है जो Money हर महीने मेरे Bank Account में जमा हो रही है. उसी के आधार पर मैं अपना Income Tax Return File करू.
जरुरी नहीं है आपकी हर साल की Income लाखो में हो तब ही आप इनकम टेक्स Return फाइल कर सकते हो. आप अपनी छोटी अमाउंट दिखाकर भी Non Income Tax Return भर सकते हो. अपने केस में मैं Non Income Tax Return File करूँगा। और उसी का तरीका आपको बताऊंगा.
Income Tax Return File के फायदे
अब बात आती है कि आखिर Income Tax Return File करने से आपको क्या फायदा होगा। अगर आप हर साल Income Tax Return फाइल करते हो तो आपकी Rank अच्छी होती है. कोई भी Bank आपको बहुत ही आराम से Loan दे सकता है. Income Tax Return File दिखाकर आप अपना Credit Card भी बनवा सकते हो. और भी बहुत से ऐसे फायदे है. जो आपनो Income Tax Return भरने से मिल सकते है.
Income Tax Return Step by Step In Hindi
चलिए अब सीखते है Income Tax Return किस तरह भरते है. Income टैक्स Return भरने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax की वेबसाइट पर अपना Account बनाना पड़ेगा. Income Tax Account बनाने की जानकारी के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरी पोस्ट पढ़े.
online income tax return |
online ITR e-File |
Pan : यहाँ आपको अपना Pan Card नंबर डालना है.
Assessment Year : यहाँ आपको जिस साल का Income Tax Return भरना है वो साल सलेक्ट करे. जैसे मैंने 2017-2018 का भरा है. तो मैंने इसे सलेक्ट किया.
ITR From : यहाँ आपको ITR From सलेक्ट करना है. जैसे कि मैंने अपने केस में ITR 4 सलेक्ट किया। क्युकी मेरे पास कोई सेलरी स्लिप नहीं है और मेरी Income Online ज्यादा है. आप चाहे तो आप भी इसे सलेक्ट कर सकते है.
Name Prefill Address में आपको With From Pan Database को सलेक्ट करके do you want to digitally sign? में No को सलेक्ट करके Submit पर क्लीक कर देना है.
Submit पर क्लीक करते ही आपके सामने Instruction General Instructions का पेज खुल जायेगा। आप चाहे तो इसके सभी नियम को पढ़ सकते है. इसी पेज में आपको और भी विकल्प मिलते है जैसे कि PART A GENERAL INFORMATION, Income Details, Tax Details, Taxes Paid And Verification, 80G.
online ITR e File personal info |
PAN: यहाँ आपको Pan Card Number भरना है.
First Name : यहाँ आपको अपना First Name भरना है.
Last Name : यहाँ आपको Last Name भरना है.
Date Of Birth : यहाँ आपको जन्म तिथि भरनी है.
Mobile Number : यहाँ आपको मोबाइल नम्बर भरना है.
Email Address : यहाँ आपको अपनी Email Id भरनी है.
Flat/Door/Block No : यहाँ अपने घर का नम्बर भरना है
Area/ Locality : यहाँ अपने घर का एरिया भरना है.
Town/City/District : यहाँ अपने शहर का नाम भरना है.
State: यहाँ State भरना है.
Country : यहाँ Country भरनी है.
Pincode : यहाँ पिन कोड भरना है.
ये सभी डिटेल भरने के बाद Save Draft पर क्लीक कर दो.
online ITR e File filling status |
Residential Status: RES- Resident भरे.
Return Filed : 11-on or Before due Date 139 भरे.
Whether original or revised return? : Original सलेक्ट करे.
Are You Governed by Portuguese Civil Code as per section 5A : No सलेक्ट करे.
ये सेटिंग करने के बाद सबसे ऊपर Save Draft पर क्लीक कर दे
ये सेटिंग करने के बाद सबसे ऊपर Save Draft पर क्लीक कर दे
- Income From Salary / Pension (Ensure to Fill "Sch TDS1") : इस ओप्संस में आप अपनी वो इनकम भरे जो आप कमा कर या सेलरी के रूप में लेकर Bank में जमा करते है. यहाँ आपको पुरे साल जमा की गयी रकम को लिखना है.
- Type of House Property : अगर आप किरायेदार या प्रॉपर्टी के द्वारा इनकम कमाते हो तो तो वो इनकम आपको यहाँ लिखनी है.
- Income from Other Sources : यहाँ आपको Other Sources की इनकम लिखनी है. जैसे कि मेरे केस में मेरी Other Sources की Income Adsense से और मेरी Website से आती है तो मैंने अपनी सभी Online Income को यहाँ लिखा.
80C LIC Income यहाँ आपको वो इनकम लिखनी है जो आप हर साल LIC या Stock Market या कही और इन्वेस्ट करने के लिए देते हो. अपनी Income लिखने के बाद Save Draft पर क्लीक कर दे
अब आप सबसे ऊपर दिए गए Tax Details वाले ओप्संस को सलेक्ट करे. अगर आपके पास Form 16 A है तो आप उसके अनुसार इसमें डिटेल भरे. 16 A फॉर्म आप Bank जाकर भी प्राप्त कर सकते हो. अगर आपके पास 16 A फॉर्म नहीं है तो कोई बात नहीं। आप इस पेज को Blank ही छोड़ दो.
अब आप सबसे ऊपर दिए गए ओप्संस Taxes Paid And Verification पर क्लीक करे. अगर आपकी द्वारा भरी गयी इनकम पर कोई टैक्स बनेगा तो उसकी जानकारी आपको इसी पेज में मिलेगी। यहाँ आपको अगर Amount Payable में 0 दिख रहा है तो आपका कोई Tax नहीं लगेगा। मेरे केश में मेरा भी Tax 0 ही है.
इसी पेज में आपको सबसे निचे Bank Account in Which Refund, if any, Shall be Credited का ओप्संस दिखाई देगा। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. इसमें आपको अपनी बैंक की सभी डिटेल भरनी है जैसे कि :
income bank account |
IFS Code of the Bank: यहाँ आपको अपने बैंक का IFS कोड लिखना है.
Name of the Bank : यहाँ आपको अपने बैंक का नाम लिखना है.
Account Number : यहाँ आपको अपने बैंक का Account Number लिखना है.
इसी वाले बॉक्स के अंदर आपको एक Green कलर में Add का बटन दिखाई देगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा 4 या 5 Bank Account है तो आपनो अपने सभी बैंक इसी बटन पर Click करके एड करने है.
इसी वाले बॉक्स के अंदर आपको एक Green कलर में Add का बटन दिखाई देगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा 4 या 5 Bank Account है तो आपनो अपने सभी बैंक इसी बटन पर Click करके एड करने है.
बैंक अकाउंट नंबर के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। जिस पर लिखा है.Cash deposited during 09.11.2016 to 30.12.2016 (if aggregate cash deposits during the period >=RS 2 Lakh) इस बॉक्स के अंदर आपको वो अमाउंट डालनी है. जो नोटबंदी के दौरान आपने अपने Bank Account 500 और 1000 रूपये के रूप में जमा करवाई है. अगर आपने नोटबंदी के दौरान अमाउंट जमा नहीं करवाई तो आप यहाँ 0 लिख दीजिए.
Online Income tax Return e-verify
अब आप सबसे निचे Verification वाले ओप्संस में आये यहाँ आपको I में अपना नाम Son/daughter of में अपने पिता का नाम और Place में अपने शहर या गाँव का नाम लिख कर Save Draft पर क्लीक कर देना है.
बस आपको इतना ही करना है अब आप तैयार हो Online Income Tax Return भरने के लिए. सभी फॉर्म फरने के बाद सबसे ऊपर दिए गए ओप्संस Preview & Submit पर क्लीक करे. आपके द्वारा भरी गयी सभी दिते आपके सामने आ जाएगी सभी को एक बार चेक कर ले सबकुछ ठीक है या नहीं.
चेक करने के बाद Submit पर क्लीक कर दे. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने e-Verify Return का मैसेज आएगा। जिसमे आपको 4 तरह के विकल्प मिलते है. अपनी Income Tax Return को Verify करने के लिए. मैं आपको यहाँ Aadhaar Card के द्वारा e Verify करने का तरीका बताऊंगा। आपको यहाँ 3 नम्बर वाले विकल्प I would like to generate Aadhaar OTP to e-Verify my return को सलेक्ट करना है.
तीसरे नम्बर के विकल्प को सलेक्ट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। आप OTP डालकर अपनी Income Tax Return फाइल को Verify करे.
ऐसा करते ही आपके सामने Return Successfully का मैसेज आ जायेगा जैसा आपको चित्र में दिखाई दे रहा है. बस आपकी Income Tax Return भर चुकी है. जो लोग दूसरे लोगो से अपनी इनकम Tax की फाइल भरवाते है. वो लोग अपने साइन करके एक फॉर्म Income Tax के ऑफिस भेजते थे. इनकम टेक्स ऑफिस पहुंचने के लगभग एक हफ्ते बाद आपकी Income Tax Return File वेरीफाई होती है. लेकिन e-verify के द्वारा आप कुछ ही मिनटों में अपनी Income Tax Return को वेरीफाई कर सकते है.
इस तरह आप बहुत ही आराम से घर बैठे बैठे ही Income Tax Return भर सकते है. बिना किसी बिचोलिये को फालतू की रकम दिए बिना. मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपको Online Income Tax Return भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे Mobile Number 7060830844 पर फ़ोन करके मेरी Help ले सकते है. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Online Income Tax Return भरने में. आज के बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में.
बस आपको इतना ही करना है अब आप तैयार हो Online Income Tax Return भरने के लिए. सभी फॉर्म फरने के बाद सबसे ऊपर दिए गए ओप्संस Preview & Submit पर क्लीक करे. आपके द्वारा भरी गयी सभी दिते आपके सामने आ जाएगी सभी को एक बार चेक कर ले सबकुछ ठीक है या नहीं.
चेक करने के बाद Submit पर क्लीक कर दे. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने e-Verify Return का मैसेज आएगा। जिसमे आपको 4 तरह के विकल्प मिलते है. अपनी Income Tax Return को Verify करने के लिए. मैं आपको यहाँ Aadhaar Card के द्वारा e Verify करने का तरीका बताऊंगा। आपको यहाँ 3 नम्बर वाले विकल्प I would like to generate Aadhaar OTP to e-Verify my return को सलेक्ट करना है.
तीसरे नम्बर के विकल्प को सलेक्ट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। आप OTP डालकर अपनी Income Tax Return फाइल को Verify करे.
Return Successfully |
इस तरह आप बहुत ही आराम से घर बैठे बैठे ही Income Tax Return भर सकते है. बिना किसी बिचोलिये को फालतू की रकम दिए बिना. मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपको Online Income Tax Return भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे Mobile Number 7060830844 पर फ़ोन करके मेरी Help ले सकते है. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Online Income Tax Return भरने में. आज के बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में.
धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया mayank भाई आप ने बहुत आज achi jaankaari दी हे . इस जानकारी से कई लोगो के काफी पैसे और समय भी बचेगा . थैंक्स...
जवाब देंहटाएं