कल मैने आपको फिल्म को डाउनलोड करने का तरीका बताया आज मै आपके लिए लाया हुँ ऐसा सोफ्टवेर जिसके द्वारा आप डाउनलोड करी हुई फाईल को देख सकते है। जो फिल्म की फाइल डाउनलोड होती है वो AVI फाइल होती है जो कभी कभी चलते हुए परेशानी करती है। लेकिन मै आपको जिस प्लेयर के बारे मे बता रहा हुँ उसमे वो फाइल बिना किसी परेशानी के चलेगी। प्लेयर डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करें।
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ