छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें black list app
By -Hindi Tech Guru
सितंबर 22, 2010
1
black list app
आज हर किसी के पास मोबाइल है मोबाइल के आने से हमारी जिंदगी मे बहुत बदलाव आये है पर कभी कभी मोबाइल की वजह से हमारी लाइफ मे परेशानी भी आती है सबसे बडी परेशानी तब आती है जब किसी अनजाने नम्बर से बार बार काल आती है या फिर जब आपकी आफिस की छुटटी होती है और आपके बॉस या कोई ओर आपको बार बार फोन कर के तंग करते है मेरे साथ अक्सर ऐसा होता था। छुटटी वाले दिन मूझे अपना मोबाइल बंद करना पडता था पर जब से मैने नोकिया का N73 लिया है मेरी परेशानी दूर हो चूकी है। क्योकि इस मोबाईल मे मैने ब्लेकलिस्ट नाम का ऐसा सोफ्टवेयर डाला है जो किसी भी नम्बर को लोक कर देता है जब तक आपका ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर ऑन रहता है तब तक कोई आपको फोन नही कर सकता ये सोफ्टवेयर लगभग नोकिया के सारे मलटीमीडिया फोन मे डल सकता है अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहॉ क्लिक करे और अपनी छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें.
are bhai blacklist tho aaj kal sabhe mobile m bana sakte h vo bhe bina software k
जवाब देंहटाएं