बच्चो की दुनिया | Bachon ki Duniya by Hindi Tech Guru

Hindi Tech Guru
2

आज के दिन का हर किसी को इंतजार होता है खासकर नन्हे मुन्ने बच्चो को क्युकि आज है सन्डे का दिन यानि छुट्टी का दिन तो आज में अपने ब्लॉग पर बच्चो के ब्लॉग के बारे में और कुछ ऐसे विडियो दे रहा हू जिसे देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जायेगा तो सबसे पहले चलते है चुलबुले बच्चो के ब्लॉग पर जहा जाकर आपको भी बहुत मजा आयेगा

बच्चो की दुनिया - Bachon ki Duniya by Hindi Tech Guru

तो पहले चलते है ब्लॉग जगत की रानी पाखी की दुनिया में इनका नाम अक्षिता है. सब इन्हें  प्यार से 'पाखी' नाम से बुलाते हैं.पाखी के बाद चलते है नन्ही पारी की दुनिया में जिनका नाम इशिता है और ये है पार्थवी का ब्लॉग जहा आपको बहुत कुछ मिलेगा और अब हाजिर है आपके लिए जादू ये वो जादू नहीं है जो आप समझ रहे है ये है छोटे जादू  जादू' जी को ये नाम इन्‍हें इनके चाचू ने दिया है! ये है सबके लाडले और शरारती माधव इनके ब्लॉग पर आपको इनकी एक से एक शरारत मिलेगी.

 ये है नन्ही अनुष्का जो अमेरिका में रहती है आप भी मिले इनसे और इनके अमरीकी दोस्तों से और ये है चुलबुले शुभम जिन्हें कहानिया सुनने का बहुत शोक है अब चलिए समझदार बच्चे चैतन्य के ब्लॉग पर जहा आपको इनकी समझदारी का पता चलेगा और ये है सदा मुस्कुराने वाली पंखुरी और अब बारी है ब्लोगजगत की प्यारी लाविजा का आप भी जाये इस प्यारी सी लाविजा के ब्लॉग पर.

 और ये है मीठी मीठी बाते कने वाली अक्षयांशी और ये है आदित्य का ब्लॉग ये है नन्ही चिड़िया का ब्लॉग ये है नन्ही चुलबुल का ब्लॉग और ये है मिस्टर स्पर्श जो आपको बतायेंगे अपनी शरारतो के बारे मैं और ये है रिमझिम जिन्हें पेंटिंग करने का बहुत शोक है और अब अंत में चलते है बाल दुनिया में जहा बच्चो की बाते होंगी बच्चो के बनाये चित्र और रचनाये होंगी
देखा आपने बच्चो के भी एक से बढकर एक ब्लॉग है बचपन के दिन बहुत ही प्यारे होते है न कोई फिक्र होती है न कोई चिंता होती है कहते है हम कितने भी बड़े हो जाएँ पर बचपन की यादें कभी नहीं भूलतीं हमारे अंतर्मन में एक बच्चा सदैव जीवंत रहता .

है अब में निचे जो विडियो दे रहा उन्हें देखकर शायद आपको भी अपना बचपन याद आ जाये जब आपके दादा दादी आपको कहानिया सुनाया करती थी आज के दिन खो जाये बच्चो की दुनिया में मेरी आज की पोस्ट से अगर आपको भी अपना बचपन याद आये तो कमेन्ट देकर बताये जरुर अपनी बचपन की यादो को

और भी एक से बड़कर एक विडियो के लिए यहाँ क्लीक करे मेरी इस पोस्ट के बारे में बताये जरुर की आपको केसा लगा इन बच्चो के ब्लॉग पर जाकर और विडियो देखकर

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. वाह ये पोस्ट तो बहुत शानदार है :)

    पर एक समस्या हो गयी... आपने विडियो इतने सारे लगा दिए की पेज खुलने में ही काफी वक़्त लग गया.

    जवाब देंहटाएं
  2. हम बच्चों के बारे में यहाँ पढ़कर बहुत अच्छा लगा....
    ___________________________________
    "पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!