जैसा की आपने मेरी पिछली पोस्ट में देखा था की हम केसे अपने मोबाइल पर हिंदी में SMS कर सकते है वो सोफ्टवेयर बस SMS में काम करता है लेकिन अगर आप अपने मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो और आपका मोबाइल हिंदी को स्पोट नहीं करता तो आप अपने मोबाइल पर हिंदी की कोई भी साईट खोल कर नहीं देख पाओगे कुछ जानकर बोलते है की ओपेरा मिनी ब्राउजर डालने से हम किसी भी मोबाइल पर हिंदी की साईट देख सकते है पर ओपेरा मिनी डालने से समस्या का हल नहीं होता क्युकि मेरे पास भी नोकिया का N73 है जो हिंदी को बिल्कुल स्पोट नहीं करता अगर मैं कोई हिंदी की साईट खोलता हू तो वो नहीं खुलती लेकिन अब मुझे लग रहा है की मेरी और उन सभी लोगो की समस्या का समाधान हो गया है जो मेरी तरह अपने मोबाइल पर हिंदी को नहीं देख पाते अब तकनिकी की दुनिया में मोबाइल वेब- ब्राउजर की घोषणा हुई है जो भारतीय भाषाओं का पूर्ण रूप से समर्थन करता है. दावा किया जा रहा है कि वेब पन्नों पर भारतीय भाषाओं को समुचित रूप से पढ़ने वाला यह पहला व अब तक एक मात्र ब्राउजर है यह मोबाइल ब्राउजर हिन्दी (देवनागरी) के अतिरिक्त बंगली, गुरूमुखी, तेलगु, तमिल, कन्नड़, गुजराती, मलयालम व उडिया लिपि का समर्थन करता है.
सबसे अच्छी बात यह है कि महंगे फोनो के अलावा उन सस्ते फोनों पर भी मजे से काम करता है जो जावा एमई अप्लिकेशनों का समर्थन करते है.
इसके बारे में ज्यादा जानकारी और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
भाई मेरा भी सेट नोकिया एन 73 ही है पर उसपर तो इसका हिन्दी वर्जन काम नहीं कर रहा है ।
जवाब देंहटाएंआपने कौन सा वर्जन डाउनलोड किया है ।
कृपया उसका लिंक उपलब्ध करायें ।।
आनंद जी मेने इसी साईट से डाउनलोड करा है आप एक बार और कोशिश करे
जवाब देंहटाएंडियर ,मयंक
जवाब देंहटाएंआप अपने ओपेरा मिनी ब्राऊजर मे टाईप करेँ opera:config और बिटमैप ईमेज को चालु कर देँ । हिन्दी न होने पर भी हिन्दी की साइटेँ खुलेँगी ।