अपनी फोटो कलेक्शन का कोलाज बनाने का आसान तरीका- Collage made simple.

Hindi Tech Guru
By -
2
हमारी जिंदगी मे कई यादगार पल आते है जिन्हे हम अपने कैमरे मे कैद कर लेते है, कई बार इच्छा भी होती है कि उन तस्वीरो का कोई अच्छा सा कोलाज बनाया जाए, लेकिन तकनीकी ज्ञान न होने की वजह से हम वैसा कर नही पाते, लेकिन अब आपको फोटो कोलाज बनाने के लिए फोटोशॉप जैसे किसी सोफ्टवेयर पर आधारित नही रहना पडेग़ा।
फोटोनीया (fotonea.com) एक ऐसा आनलाइन टूल है जो मात्र तीन चरणों में शानदार कोलाज बनाकर देता है। पहले चरण मे आपको तस्वीरें अपलोड करनी होगी। (एक बार मे 6 तस्वीरे) दूसरे चरण मे आपको तस्वीरो के पीछे लगाए जाने वाले बैकग्राउंड ग्राफिफ को पसन्द करना होता है और अंतिम चरण मे आपको अपने कोलाज का रिजोल्यूशन पसंद करना होता है, और हा आप अपने कोलाज पर कुछ लिख भी सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. प्रिय बंधुवर मयंक भारद्वाज जी
    नमस्कार ! आशा है, स्वस्थ-सानन्द हैं

    अपनी फोटो कलेक्शन का कोलाज बनाने का आसान तरीका
    आलेख बहुत पसंद आया ।
    अभी बना कर देखा नहीं है… लेकिन निश्चय ही यह बहुत उपयोगी होगा ।


    # मेरी ताज़ा पोस्ट में मैंने नेट संबंधी एक समस्या का ज़िक्र किया है … आप कुछ कर पाएं तो… सुझाव दें ।

    ~*~नव वर्ष 2011 के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~

    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!