अब चुटकियो में भेजे बड़ी से बड़ी फोटो

Hindi Tech Guru
12

अगर आपको कोई बड़ी फोटो मेल करने में परेशानी आती है यानि वो अपलोड होने में ज्यादा टाइम लेती है क्युकि उसका साइज बड़ा होता है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू किसी भी फोटो का साइज बिना किसी सोफ्टवेयर कि साहयता से छोटा कर सकते है और उसकी पिच्चर क्वालटी भी खराब नहीं होगी वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जिसे डालने के बाद आप अपनी फोटो का साइज छोटा तो कर लेते हो पर फोटो कि क्वालटी गिर जाती है पर जो मैं आपको तरीका बताने वाला हू उससे बस आपकी फोटो का साइज कम होगा पर आपकी फोटो कि क्वालटी नहीं गिरेगी आइये जानते है केसे आप अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हो
आपको जिस फोटो का साइज छोटा करना है उस फोटो पर राईट क्लीक करके ओपन विद पर क्लीक करे इसके बाद पैंट पर क्लीक करे आपकी फोटो पैंट नाम के सोफ्टवेयर में खुल जाएगी फोटो खुल जाने के बाद बस आपको किबोर्ड से कंट्रोल एस दबा कर फोटो सेव करनी है बस आपका काम हो गया और आपकी फोटो का साइज बिना क्वालटी गिरे कम हो गया अब आप फोटो को मेल भी कर सकते जो वो भी चुटकियो में अपलोड लो जाएगी चाहो तो कर के देख लो निचे फोटो में देखे आपको कहा क्लीक करना है


फोटो का साइज छोटा करने से पहले अपनी फोटो का ओरिजनल साइज देख ले जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी फोटो का साइज कितना कम हुवा है 

एक टिप्पणी भेजें

12टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने तो!
    हमें तो अक्सर यह दिक्कत आती थी!
    इसलिए फोटोशॉप में जाकर साइज छोटा करना पड़ता था!

    जवाब देंहटाएं
  2. irfanview में आप कंप्रैश्शन का प्रतिशत स्वयं तय भी कर सकते हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी जानकारी है जी ,इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ! ‍‌
    क्रपया फोटो शॉप के सिखने के लिए हिंदी में आपके ब्लोग पर लिखे !

    जवाब देंहटाएं
  4. मै तो बहोत खुश हुवा ,,,,यह देखकर,,,,खूप छान ,,,,,

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!