अगर आपको कोई बड़ी फोटो मेल करने में परेशानी आती है यानि वो अपलोड होने में ज्यादा टाइम लेती है क्युकि उसका साइज बड़ा होता है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू किसी भी फोटो का साइज बिना किसी सोफ्टवेयर कि साहयता से छोटा कर सकते है और उसकी पिच्चर क्वालटी भी खराब नहीं होगी वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जिसे डालने के बाद आप अपनी फोटो का साइज छोटा तो कर लेते हो पर फोटो कि क्वालटी गिर जाती है पर जो मैं आपको तरीका बताने वाला हू उससे बस आपकी फोटो का साइज कम होगा पर आपकी फोटो कि क्वालटी नहीं गिरेगी आइये जानते है केसे आप अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हो
आपको जिस फोटो का साइज छोटा करना है उस फोटो पर राईट क्लीक करके ओपन विद पर क्लीक करे इसके बाद पैंट पर क्लीक करे आपकी फोटो पैंट नाम के सोफ्टवेयर में खुल जाएगी फोटो खुल जाने के बाद बस आपको किबोर्ड से कंट्रोल एस दबा कर फोटो सेव करनी है बस आपका काम हो गया और आपकी फोटो का साइज बिना क्वालटी गिरे कम हो गया अब आप फोटो को मेल भी कर सकते जो वो भी चुटकियो में अपलोड लो जाएगी चाहो तो कर के देख लो निचे फोटो में देखे आपको कहा क्लीक करना है
फोटो का साइज छोटा करने से पहले अपनी फोटो का ओरिजनल साइज देख ले जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी फोटो का साइज कितना कम हुवा है
फोटो का साइज छोटा करने से पहले अपनी फोटो का ओरिजनल साइज देख ले जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी फोटो का साइज कितना कम हुवा है
bhaut he aacha hai
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने तो!
जवाब देंहटाएंहमें तो अक्सर यह दिक्कत आती थी!
इसलिए फोटोशॉप में जाकर साइज छोटा करना पड़ता था!
उपयोगी जानकारी..
जवाब देंहटाएंमज़ा आ गया भाई|
जवाब देंहटाएंwww.hindishayri.tk
सही कहा जी ,
जवाब देंहटाएंirfanview में आप कंप्रैश्शन का प्रतिशत स्वयं तय भी कर सकते हैं
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया |
जवाब देंहटाएंधन्यवाद इस जानकारी के लिये।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी है जी ,इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंक्रपया फोटो शॉप के सिखने के लिए हिंदी में आपके ब्लोग पर लिखे !
मै तो बहोत खुश हुवा ,,,,यह देखकर,,,,खूप छान ,,,,,
जवाब देंहटाएंthank`s
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा भाई
जवाब देंहटाएं