window xp installation step by step in hindi-विंडो एक्सपी डालने की जानकारी

Hindi Tech Guru
22
अकसर कई लोगो को कंप्यूटर फॉर्मेट करना करना नही आता आज की पोस्ट उन लोगो के लिए ही है जिन्हे कंप्यूटर फॉर्मेट करना नही आता पर कंप्यूटर फॉर्मेट करने से पहले आपके पास विंडो एक्सपी की बुटेबल सीडी और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।
अपने कंप्यूटर की सीडी डइव मे एक्सपी की बुटेबल सीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ१० या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर सीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके सीडी रोम को ही रीड करें


ये सब करने के बाद जैसे ही आपका कंप्यूटर स्टार्ट होगा और सीडी रोम को रीड करेगा तो एक नीले रंग की स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी। स्क्रीन के सबसे नीचे वाले पार्ट मे कई फाइल्स के नाम एक के बाद एक आते रहेंगे।


कुछ देर बाद आपके सामने वेलकम टू सेटअप स्क्रीन आएगी इसमे आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे। पहले ऑप्शन मे विंडोज को ओपन करने के लिए एंटर दबाएं, दूसरे ऑप्शन मे रिपेअर करने लिए आर दबाएं और तीसरे ऑप्शन मे बाहर आने के लिए एफ३ दबाएं लिखा होगा।


यहां एंटर दबाएं जिसके बाद विंडोज एक्सपी की स्क्रीन आएगी। इसके बाद एफ ८ दबाएं।


अब हार्डडिस्क का पार्टिशन दिखाई देगा आप जिस भी पार्टिशन पर विंडोज एक्सपी को इंस्टॉल करना चाहते है उसे सिलेक्ट करके एंटर दबाएं। अगली स्क्रीन पर आपको ४ पोजिशन मिलेंगी पहले से सिलेक्ट होगा। आप इसी पर एंटर दबा दें।

एक बार जब आप एंटर दबा देंगे तो वह डइव को फॉमेट कर देगा और सेटअप फाइल्स हार्ड डिस्क मे कॉपी हेना शुरू हो जायेंगी।

थेडी देर मे कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद विंडोज एक्सपी ग्राफिकल इंटरफेस आएगी। फिर कुछ देर बाद आपको लेंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा यहां आप नेक्स्ट पर क्लिक हर दें। इसके बाद पर्सनेलाइज्ड यूअर सॉफटवेयर स्क्रीन आएगी। यहां आप अपना नाम लिखे। ऑगेनाइजेशन का नाम खाली छोड़ दें। अब फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें जिसके बाद यूअर प्रोडक्ट का ऑप्शन आएगा। यहां सीडी के साथ मिली सीडी की को डाले नेक्स्ट दबाने पर कंप्यूटर नेम और एडमिनिस्ट्‌ेटर स्क्रीन आएगी। अब कंप्यूटर नाम डालने के बाद नेक्स्ट दबाने पर आपके सामने डेट और टाइम की सेटिंग का डायलॉग स्क्रीन आएगी। यहां अपने कंप्यूटर की डेट और टाइम सेट कर ले
अब नेक्स्ट दबाने पर विंडोज एक्सपी अपके नेटवर्क सॉफटवेयर को इंस्टॉल करने लगेगा। इसके बाद नेटवर्क सेटिंग स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी। यहां आप डिफॉल्ट सेटिंग टिपीकल सेटिंग्स को ही सिलेक्ट रहने दें और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वर्कग्रुप कंप्यूटर डोमेन आएगा। यहां भी आप बिना कुछ चेंज किए नेक्स्ट दबाएं। इसके बाद विंडोज कई बची हुई फाइल्स को कॉपी करेगा।


अब कुछ देर बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाएगा जिसके बाद डिस्प्ले सेटिंग्स बॉक्स आएगा। यहां आप ओके दबाएं। हेल्प प्रोटेक्ट यूअर पीसी स्क्रीन मे हेल्प प्रोटेक्ट माई पीसी बाई टर्निग ऑप्शन को सिलेक्ट करें। नेक्स्ट बटन दबाएं इसके बाद चेकिंग द इंटरनेट कनेक्टिविटी स्क्रीन आएगी। यहां आप स्कीप को सलेक्ट करें। अब रेडी टू रजिस्टर विद माइक्रोसॉफ्ट स्क्रीन आ जाएगी। यहां आप नो नॉट एट दिस टाइम ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

नेक्स्ट दबाने पर आपके सामने हू विल यूज दिस कंप्यूटर स्क्रीन आ जाएगी। यहां आप एक से लेकर पांच यूजर्स तक के नाम डाल सकते हैं। इसके बाद नेक्स्ट और अगली स्क्रीन पर फिनिश दबाएं।

आपके सामने विंडोज का डेस्कटॉप आ जाएगा। और आपकी विंडोज डल जाएगी। विंडोज डालने के बाद अपने कंप्यूटर की डइवर सीडी लगाए और अपनी जरूरत के हिसाब से अपने सॉ डाल ले अगर आपके पास विंडोज की सीडी नही है तो मै निचे एक लिंक दे रहा हू आप वहां से विंडोज की बुटेबल सीडी डाउनलोड कर ले
विंडो की बूटेबल सीडी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

एक टिप्पणी भेजें

22टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत बढिया जानकारी है इसकी मदद से कोई भी विंडो इंस्टाल कर सकता है ...

    जवाब देंहटाएं
  2. ाच्छी जानकारी है धन्यवाद। पिछली बार किसी से डलवाई थी मगर डली नही फिर विन्डो 7 डलवाई। दोबारा डलवा कर देखती हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर जानकारी जी, हमारे पास तो एक्स पी हे ही नही, बाप बेटा तीनो के पास विंदो सेवन हे, ओर निर्मला जी विंडो सेवन के लिये आप का सिस्टम भी बहुत तेज चाहिये नही तो हर दुसरे दिन आप का पीसी तंग करेगा; इस लिये एक्सपी ही डलवाये.
    कभी कभी कंप्यूटर को एक बार सी फॉर्मेट करने से सारी फ़ाईले नही मिटती इस लिये उसे दो बार सी फॉर्मेट करे ओर फ़िर डाले एक्सपी, जरुर चलेगा. धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. utorret से डाउनलोड नही हो पा रहा है.अन्य कोई लिन्क दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  5. Computer me "M Bord" konsa laga hain kis tarah pata lagega pls batao.
    my mail add. rameshbohra1988@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  6. Mayankji agar hame khali C: drive hi formet karna hain aur dusre jese hain vese hi rakhne hain to kya karna hoga / agar bata den to aapki meharbaani hogi ....comment par ya mere mail par rameshbohra1988@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  7. lekin yahan se to ye c.d downlode nhi ho rhi.aapka link sahi nhi he ya is link pr c.d nhi he.jaldi jawab de.

    जवाब देंहटाएं
  8. sir, jo link aapane di hai wahan se cd download nahi ho paa raha hai please mujhe mail kar ke bata do ki kya karana hai

    जवाब देंहटाएं
  9. ise to main gyan ka khazana kahna pasand karunga koi bhi jankari galat nahi hai thanx sir

    जवाब देंहटाएं
  10. ise to main gyan ka khazana kahna pasand karunga koi bhi jankari galat nahi hai thanx sir

    जवाब देंहटाएं
  11. Thanks sir!
    Mere yahi problem thi. . Ghar pe hi apki blong ne meri problem solve kar di . . Thanks

    जवाब देंहटाएं
  12. cd download nahi ho rahi hai mujhe download link bheje , joshiprashant956@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  13. Sir, isme main bhi kuch jodna chahta hu, agar aapki ijajat ho to.....

    जवाब देंहटाएं
  14. sir aapne bahut achese bataya ki win ko fhormet kese kare sir aapko bahut bahut dhanyawad

    जवाब देंहटाएं
  15. hello sir muje apne win 7 me windows xp dalna he, aur mene winxp dalne ki kosis bi ki par nahi dal paya so sir aap muje bataye sir please

    जवाब देंहटाएं
  16. SIR AAPKE BATAYE GAYE USES SE MAIN WINDOW NAHI DAL PAYA SO PLEASE HELP ME SIR PLEASE

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!