अब अपने सिम में से डिलीट हो चुके नंबर को वापस लाये

Hindi Tech Guru
14

अपने मेरी पिछली पोस्ट में एक से एक गेजेट्स देखे थे आज मैं आपको ऐसे गेजेस्ट के बारे में बता रहा हु जो है तो छोटा सा लेकिन है बहुत काम का

ये है सिम रीडर जिसमे आप अपना सिम लगा सकते है और अपने सिम का पूरा डाटा अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है ! मोबाइल फोन में सिम लगाना-निकालना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन सिम कार्ड रीडर में यह काम भी बहुत आसान होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कंप्यूटर की हल्की-फुल्की जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी बहुत आसानी से कर सकता है। इसका इस्तेमाल भी बहुत सरल होता है। 

इसकी मदद से अपने सिम कार्ड के 'पिन' नंबर में भी बदलाव कर सकते हैं। मेरे पास तो ये सिम रीडर है अगर आप भी इसे लेना चाहते है तो अलग-अलग रंग-रूप और आकार-प्रकार में 150-300 रुपए में मिलने वाले इस डिवाइस के साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी भी मिलती है। जिसे कंप्यूटर में 'इंस्टाल' करने के बाद तो यह हमेशा 'प्लग एंड प्ले' की तरह काम करता है।

यानी आपको सिर्फ इसकी एक लीड कंप्यूटर में लगानी पड़ती है। इसके बाद तो कंप्यूटर इसमें लगी सिम में दर्ज सूचनाओं-आँकड़ों को खोलकर आपके सामने रख देता है। कुछ ही क्षणों में कंप्यूटर पर सिम कार्ड का आइकन दिखने लगेगा। एक क्लिक करते ही सिम कार्ड का सारा डाटा कंप्यूटर के मॉनीटर पर दिखने लगेगा।

अब इसे मनचाहे ढंग से संशोधित कर लें। कंप्यूटर से जुड़ने के बाद सिम कार्ड ठीक पेन ड्राइव या दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तरह इसका ड्राइव, फोल्डर और फाइल आदि दिखाने लगता है जिसमें फोन में दिखने वाले 'लास्ट नंबर डायल्ड', 'एसएमएस टेक्स्ट मैसेजेस', 'फिक्स्ड डायल्ड नंबर्स' आदि जैसे फोल्डर भी रहते हैं।

अब इनमें आप अपनी जरूरत और उपलब्धता के हिसाब से मनचाहे ढंग से बदलाव कर सकते हैं। कोई मैसेज या नंबर डिलीट करना, उसमें संशोधन करना या कोई नया परिवर्तन वगैरह कुछ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि 'एमएस आउटलुक' या 'एक्सल' में दर्ज आँकड़ों को भी सिम में डाला जा सकता हैं।

इसकी मदद से आप समय-समय अपनी सिम के डेटा का बैक-अप ले सकते हैं। इससे फोन गुम होने या सिम कार्ड के खराब होने पर डेटा लॉस होने का भी डर नहीं रहता।


आजकल कई सिम कार्ड रीडर के साथ तो ऐसे-ऐसे सॉफ्टवेयर भी आने लगे हैं जो डिलीट हो चुके मैसेज या नंबर को भी री-स्टोर करने की क्षमता रखते हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसे सॉफ्टवेयर भी बहुत काम आते हैं।
ऐसा ही एक सोफ्टवेयर में आपको दे रहा हु जिसे डालने के बाद आप अपने सिम से डिलीट हो चुके नंबर और एसएमएस को दुबारा से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो ये सोफ्टवेयर मात्र २ एमबी का है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

एक टिप्पणी भेजें

14टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. ये हुई ना बात, बहुत अच्छी जानकारी दी आपने

    जवाब देंहटाएं
  2. mayank bhai mujhe id track karna batao yaar (facebook ki)

    waseem4nsar1@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  3. solid mayank bhai solid

    yaar mujhe face book id track karna batao

    plsssssssssssssssss

    जवाब देंहटाएं
  4. accha hai mayank bhai . mayank bhai mere pass nokia 2626 mobile hai. mujko ye batao ki nokia 2626 me display name kese set karte hai plz send me your answer on manojaswani1@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  5. सर हमें आपका ये ब्लॉग बहुत बहुत अच्छा लगा लगा हमें बहुत सी जानकारी मिली इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है तथा आशा करते है की आप इसी तरह हमें नई नई जानकारी देते रहेगे

    जवाब देंहटाएं
  6. सर मुजे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा और हो सके तो फेसबुक की आईडी बताईऐ मेरा ईमेल:baldevhparmar@gmail.com है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. aapka blog achchha hai bahut hi achchhi jaankari dene ki kosis karte hai aap... but apki kuch post mai ye write kiya hua aata hai (Invalid link
    The file link that you requestedis not valid) jisase hame kuch paresaani hoti hai.. so ise dur karne ka prayas kare...

    जवाब देंहटाएं
  8. मयंक जी मुझे सिम कार्ड राइडर मंगवाना है तो एसी साईट दे जिस पर से में सिम कार्ड राइडर मंगवा सकू

    जवाब देंहटाएं
  9. सिम कार्ड राइडर online kese order kar sakte hai site ka naam bataye

    जवाब देंहटाएं
  10. The file link that you requested is not valid
    so brother i can not download the app . please solve my problem

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!