cute pdf - अपने कंप्यूटर पर बनाये वर्चुअल पिंटर

Hindi Tech Guru
1
cute pdf
अगर आपके पास प्रिंटर नहीं तो अक्सर आप अपनी फाइल का प्रिंट किसी कंप्यूटर शॉप से ही निकलवाते होंगे लेकिन परेशानी तब आती है जब आपकी फाइल का सोफ्टवेयर और फोन्ट उसके कंप्यूटर में नहीं होते लेकिन अगर आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ में बदल लोगो तो आपको प्रिंट करवाने पर कोई परेशानी नहीं आयेगी. 

आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते हो चाहे वो फाइल कोई भी हो कोई वेब पेज हो या किसी भी सोफ्टवेयर की फाइल आज में आपको जो सोफ्टवेयर दे रहा हु उसे डालने के बाद आपके कंप्यूटर में एक वर्चुअल पिंटर आ जायेगा जब भी आप किसी फाइल की प्रिंट करने के लिए अपने की बोर्ड से प्रिंट की कमांड यानी कण्ट्रोल पी दबाओगे.

 ऐसा करने से आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो और इसका प्रिंटआउट कही से भी निकलवा सकते हो इस सोफ्टवेयर से आप किसी भी फाइल या फोटो को पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते है ये सोफ्टवेयर मात्र 8 एमबी का है इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!