अगर आपके पास प्रिंटर नहीं तो अक्सर आप अपनी फाइल का प्रिंट किसी कंप्यूटर शॉप से ही निकलवाते होंगे लेकिन परेशानी तब आती है जब आपकी फाइल का सोफ्टवेयर और फोन्ट उसके कंप्यूटर में नहीं होते लेकिन अगर आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ में बदल लोगो तो आपको प्रिंट करवाने पर कोई परेशानी नहीं आयेगी.
आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते हो चाहे वो फाइल कोई भी हो कोई वेब पेज हो या किसी भी सोफ्टवेयर की फाइल आज में आपको जो सोफ्टवेयर दे रहा हु उसे डालने के बाद आपके कंप्यूटर में एक वर्चुअल पिंटर आ जायेगा जब भी आप किसी फाइल की प्रिंट करने के लिए अपने की बोर्ड से प्रिंट की कमांड यानी कण्ट्रोल पी दबाओगे.
ऐसा करने से आप अपनी किसी भी फाइल को पीडीएफ के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो और इसका प्रिंटआउट कही से भी निकलवा सकते हो
इस सोफ्टवेयर से आप किसी भी फाइल या फोटो को पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते है ये सोफ्टवेयर मात्र 8 एमबी का है इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
बहुत काम की जानकारी……………आभार्।
जवाब देंहटाएं