एक फोन और दो सिमकार्ड तो आपने सुना होगा लेकिन अफ्रीकी देश कैमरून मे कुछ अजब ही हो रहा है एक फोन एक सिमकार्ड लेकिन कनेक्शन कई। जी हां एक ही सिमकार्ड पर कई नंबर। ये फंडा है गरीब लोगो मे मोबाइल फोन को पॉपुलर करने का। इस अनूठे सिस्टम की खासियत यह है कि कई लोग एक ही मोबाइल फोन को शेयर कर सकते है।
मोबाइल टेलीफोनी के इस नए सिस्टम को वर्चुअल सिम कहा जाता है। इसमे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लोगो को अलग अलग मोबाइल हैंडसेट नही खरीदना पडता।
अभी ऐसे बहुत गरीब इलाके है जहां मोबाइल पहुंचा ही नही है। वहां एक एक रूपए की अहमियत है। 5 लोगो का परीवार है तो सभी डेढ हजार का मोबाइल भी अलग अलग नही ले सके पर एक फोन व बेहद मामुली खर्च पर कई कनेक्शन का फंडा सभी को कनेक्ट रखेगा। तो बस इंतजार किजिए वर्चुअल सिम आने का जिसके आने के बाद सबको फायदा होगा
बहुत काम की जानकारी
जवाब देंहटाएंkya humare desh mein bhi ye aane wala hai.
जवाब देंहटाएंहां ये हमारे देश में भी आने वाला है :q
जवाब देंहटाएंबेहतरीन जानकारी|
जवाब देंहटाएंहिंदी शायरी
बेहतरीन जानकारी|धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं