वेसे तो हमारे गूगल देवता पर कुछ भी सर्च करने पर हमको सब मिल जाता है लेकिन कभी कभी हमारी जरूरत की जानकारी नहीं मिल पाती तो आपको गुस्सा आता ही होगा की कुछ ऐसा होता की गूगल का एक एक हिस्सा पकड़कर इधर उधर फेक देते आज मैं आपको उस जगह लेकर चलता हु जहा आप गूगल का एक एक हिस्सा पकड़कर इधर उधर पकड़कर फेक सकते हो आप यहाँ क्लीक करे और गूगल की वाट लगाये गूगल को पकड़कर घुमा घुमा कर फेको कोई आपको रोकेगा नहीं और एक जगह और है जहा आप गूगल को डांस करते हुवे देख सकते हो यहाँ क्लीक करके आप उनका डांसिंग का रूप भी देख सकते हो वेसे आपको पहले वाले लिंक में ही मजा आया होगा क्युकी उसमे गूगल को पकड पकड कर फेकने में बहुत मजा आया
गूगल को पकड़कर इधर उधर फेके
personHindi Tech Guru
मई 02, 2011
1
share
Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
You Might Like
ज़्यादा दिखाएंGoogle tips and tricks
बहुत ही खूब | मैंने सुना है की चाइना और पाकिस्तान में गूगल पे बन है वहा गूगल ओपन नहीं होता और इंडिया में भी इसको बंद किया जाने वाला है || क्या ये बात ठीक है ?
जवाब देंहटाएं