2 खूबियों वाला एक सोफ्टवेयर

Hindi Tech Guru
3
दोस्तों कल की पोस्ट में मेने एक गेम को डाउनलोड करने का लिंक दिया था इसे डाउनलोड करने के बाद उसकी सीडी बनानी पड़ेगी क्युकी वो ISO image फाइल है जो की नेरो या किसी सीडी बर्निग सोफ्टवेयर से बर्न होती है सीडी बर्न करने के बाद ही आप उसके अंदर की फाइल देख पाएंगे लेकिन आज मैं आपको ऐसा ही सोफ्टवेयर दे रहा हु जो इस ISO image फाइल को बिना बर्न करे ही खोल देगा ये सोफ्टवेयर मैं आपको इसलिए दे रहा हु क्युकी इस पोस्ट में पटेल जी ने मुझ से ऐसे ही सोफ्टवेयर की मांग की थी 
मैं फाइल खोलने के लिए अक्सर इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करता हु क्युकी कभी कभी सीडी बर्न करने के लिए हमारे पास नई सीडी नहीं होती ऐसे मैं ये सोफ्टवेयर बहु काम आता है आप यहाँ क्लीक करके ये सोफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है और अपनी किसी भी फाइल को बिना सीडी बर्न करे खोल सकते है इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद इसे खोले और फाइल पर क्लीक करके ओपन इमेज फाइल पर क्लीक करके अपनी किसी भी ISO image फाइल को खोले जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है इस सॉफ्टवेयर की दूसरी खूबी आपको यहाँ क्लिक करके दिखेगी 



एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. राम राम भाई , यार मुझे (blood टेस्ट लैब ) के लिए (labmaster या labmat जो भी हो ) सॉफ्टवेर की बहुत ही जरुरत है| यदि आपके पास हो तो please देने का कष्ट करे | jkyadav1990 @gmail .com

    जवाब देंहटाएं
  2. मयंक जी सॉफ्टवेर बताने के लिए धन्यबाद |
    क्या इसमे .nrg जो नेरो का फाइल execentaton है | iso फाइल के लिए iso बर्नर है | चिलए फिर भी टेस्ट करते है | आपका आभार |

    जवाब देंहटाएं
  3. priy mayank !pyar.
    mujhe ek gana chahiye maine bahut dhoondha vedio to mil gaya kintu uska audio kahin bhii download nhi ho rha. please mdd kro.
    mera mail id hai-puri.indu4@gmail.com
    mdd karoge?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!