किसी भी गेम की वर्चुअल सीडी बनाए

Hindi Tech Guru
By -
1 minute read
7
अगर आपको गेम खेलने का शोक है तो आपने देखा होगा कोई कोई गेम कंप्यूटर में इस्टोल होने के बाद भी सीडी लगाने पर ही चलते है मेरी आने वाली पोस्ट में भी आपको ऐसे ही गेम मिलेंगे जिन्हें चलाने के लिए सीडी की जरुरत होगी आज मैं आपको ऐसा ही सोफ्टवेयर दे रहा हु जिससे आप किसी भी गेम को बिना सीडी के चला सकते है यानि आप उस गेम की वर्जुवल सीडी बना सकते है जेसे मेरे पास RoadRash का का ओरिजनल गेम है ये सीडी लगाने पर ही चलता है लेकिन इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद मुझे सीडी लगाने की जरुरत नहीं पडती अगर आप भी चाहते है कि बिना सीडी लगाये ही आपका गेम चल जाये तो यहाँ क्लीक करके वो सोफ्टवेयर डाउनलोड करे और सीडी या डीवीडी रोम में उस गेम कि सीडी लगाये जो सीडी लगने के बाद ही चलता है 
सीडी लगाने के बाद सीडी ड्राइव पर राईट क्लीक करे उसके बाद Create a virtual cd पर क्लिक करे जेसे ही आप क्लीक करोगे वेसे ही आपके गेम कि वर्जुअल सीडी बन जाएगी इसके बाद आप जब भी वो गेम खेलोगे तो आपको सीडी लगाने कि जरुरत नहीं होगी बस डबल क्लीक करते ही आपका गेम चालू हो जायेगा इस सोफ्टवेयर को डालने के आपको कुछ समझ ना आए तो आप मुझे मेल करके पूछ सकते है वेसे आप मेरी कल की पोस्ट का इंतजार करे जिसमे मैं RoadRash गेम की ओरीजनल सीडी का लिंक देने वाला हु जिसे आप डाउनलोड कर सकते है
इस सोफ्टवेयर का दूसरा डाउनलोड लिंक यहाँ है 
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बढीया जानकारी। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत दिनों से में कुछ ऐसे ही सॉफ्टवेर की तलास में हू ...जिससे नेरो सॉफ्टवेर से बनाई image की कद को ओपन किया जा सके अगर आपको किसी ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में मालूम हो तो बताने का कास्ट करे |

    जवाब देंहटाएं
  3. पटेल जी ऐसा सोफ्टवेयर मैं आपको या तो मेल कर दूंगा या आप मेरी कल की पोस्ट का इंतजार करे

    जवाब देंहटाएं
  4. सर जी साईट के वे सब विवर्स भाग्यशाली हैं जिन्होंने कंप्यूटर सिखने की सुरुआत की हैं और वे भी जो पहले से कंप्यूटर पर कम करते आ रहे हैं उन सब को आराम से बठे बिठाये जरुरत की अछि जानकारी मिल जाती हैं!
    मैंने एक कहावत सुनी है और आँखों देखि भी की
    एक सकुटर मकेनिक के पास एक लड़का हेल्पर का काम करता था और मेकेनिक जी जब भी कोई अंदर के पुर्जे जोड़ रहा होता तो हेल्पर लड़के को बहाना करके वहां से दूर भगा देता, यह कह कर की जा इस नम्बर की चाबी लेकर आ जब की मंगवाई हुई चाबी की उसको जरुर ही नहीं थी और लड़का वह काम सिखने से वंचित रह जाता था! लकिन आपने वो सीढ़ी दिखाई है जिसपर सब को चलना आये और उसपर साथ चल कर अपने आपको निपुण होने का मोका प्राप्त करे!
    आपको धन्यवाद हैं जी!
    हरदत्त अहीर

    जवाब देंहटाएं
  5. मयंक भाई , कृपया डाउनलोड लिंक ठीक कर दीजिये , धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!