आज मैं आपको बहुत ही बेहतरीन साईट पर लेकर चलता हु ये ऐसी साईट है जिस पर जाकर आप किसी भी वेबसाईट के मालिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है लेकिन आपसे विनती है अगर आपको किसी ब्लोगर साथी का मोबाइल नम्बर मिल जाये तो प्लीज़ उन्हें फोन पर तंग मत करना क्युकी में आपको जिस साईट पर लेकर जा रहा हु आप वहा किसी के बारे में पूरी जानकारी हासील कर सकते हो.
इस साईट के बारे में मैं आपको इसलिए बता रहा हु क्युकी इस साईट में मेरी वो समस्या खत्म करी जिसकी वजह से मैं 6 महीने से परेशान था मेने एक किताब का एक साल का रजिस्ट्रेशन कराया था रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी वो मुझे किताब नहीं भेज रहे थे फिर मेने इस साईट की साहयता से उस कम्पनी के मालिक के मोबाइल नम्बर का पता करा और फिर मेने उनसे फोन पर बात करी अब मेरी समस्या का हल हो चूका है.
मैं आपको जिस साईट के बारे में बता रहा हु वो साईट आपके भी काम आ सकती है लेकिन आप इसका गलत इस्तेमाल बिलकुल भी मत करना यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाइए और किसी भी वेबसाईट का यूआरएल इसमें लिखे और उस साईट के मालिक जेसे yahoo google orkut facebook के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे कि यह साईट किस के नाम से है यहाँ तक की आप उनका मोबाइल नम्बर भी पता कर सकते हो
हमारे बीच ऐसे ब्लोगर साथी भी है जिन्होंने अपने ब्लॉग को वेबसाईट में बदल लिया है आप उनके बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो लेकिन उनका मोबाइल नम्बर मिलने के बाद उन्हें फोन करके परेशान मत करना वेसे में आपको निचे कुछ फिल्म स्टार की साईट दे रहा हु जिनके यूआरएल आप उस साईट में पेस्ट करके उस साईट में मालिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.
आमिर खान
बिपाशा बासु
गुल पनाग
शेखर कपूर
अजय देवगन
और अगर किसी और स्टार की वेबसाईट के बारे में जानना चाहते हो तो यहाँ क्लीक करे
अच्छी जानकारी है, आभार
जवाब देंहटाएंचलिए आपने बहुत बढिया बताया जब जरूरत होगी तभी इसका इस्तेमाल करेगे जानकरी के लिए बहुत बहुत आभार |
जवाब देंहटाएंबहुत आछी साईट है मजा आ गया
जवाब देंहटाएंaapki ki यह पोस्ट हमारे ब्लॉग जमावड़ामें प्रकाशित है
बढ़िया जानकारी :न
जवाब देंहटाएंbahut achhi jaankari hai mayank bhai
जवाब देंहटाएंmere blog par bhi aaye :r
samrat bundelkhand
in future if i need such website then i will use this thanks to you give us very important information
जवाब देंहटाएं