किसी भी वेबसाईट के मालिक का पता लगाए चुटकियो में

Hindi Tech Guru
6
आज मैं आपको बहुत ही बेहतरीन साईट पर लेकर चलता हु ये ऐसी साईट है जिस पर जाकर आप किसी भी वेबसाईट के मालिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है लेकिन आपसे विनती है अगर आपको किसी ब्लोगर साथी का मोबाइल नम्बर मिल जाये तो प्लीज़ उन्हें फोन पर तंग मत करना क्युकी में आपको जिस साईट पर लेकर जा रहा हु आप वहा किसी के बारे में पूरी जानकारी हासील कर सकते हो.
 
इस साईट के बारे में मैं आपको इसलिए बता रहा हु क्युकी इस साईट में मेरी वो समस्या खत्म करी जिसकी वजह से मैं 6 महीने से परेशान था मेने एक किताब का एक साल का रजिस्ट्रेशन कराया था रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी वो मुझे किताब नहीं भेज रहे थे फिर मेने इस साईट की साहयता से उस कम्पनी के मालिक के मोबाइल नम्बर का पता करा और फिर मेने उनसे फोन पर बात करी अब मेरी समस्या का हल हो चूका है.
 
मैं आपको जिस साईट के बारे में बता रहा हु वो साईट आपके भी काम आ सकती है लेकिन आप इसका गलत इस्तेमाल बिलकुल भी मत करना यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाइए और किसी भी वेबसाईट का यूआरएल इसमें लिखे और उस साईट के मालिक जेसे yahoo google orkut facebook के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे कि यह साईट किस के नाम से है यहाँ तक की आप उनका मोबाइल नम्बर भी पता कर सकते हो 
हमारे बीच ऐसे ब्लोगर साथी भी है जिन्होंने अपने ब्लॉग को वेबसाईट में बदल लिया है आप उनके बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो लेकिन उनका मोबाइल नम्बर मिलने के बाद उन्हें फोन करके परेशान मत करना वेसे में आपको निचे कुछ फिल्म स्टार की साईट दे रहा हु जिनके यूआरएल आप उस साईट में पेस्ट करके उस साईट में मालिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है. 

आमिर खान
बिपाशा बासु
गुल पनाग
शेखर कपूर
अजय देवगन

और अगर किसी और स्टार की वेबसाईट के बारे में जानना चाहते हो तो यहाँ क्लीक करे 


एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. अच्छी जानकारी है, आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. चलिए आपने बहुत बढिया बताया जब जरूरत होगी तभी इसका इस्तेमाल करेगे जानकरी के लिए बहुत बहुत आभार |

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत आछी साईट है मजा आ गया
    aapki ki यह पोस्ट हमारे ब्लॉग जमावड़ामें प्रकाशित है

    जवाब देंहटाएं
  4. in future if i need such website then i will use this thanks to you give us very important information

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!