अपने कंप्यूटर से किसी के भी कंप्यूटर को चलाए या उनकी हेल्प करे

Hindi Tech Guru
8
दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही बेहतरीन सोफ्टवेयर लेकर आया हु एक ऐसा सोफ्टवेयर जिसे डालने के बाद आप दुनिया के किसी अन्य कंप्यूटर को लगभग वैसे ही चला सकते हैं जैसे अपना कंप्यूटर चलाते हैं जरुरत होगी तो बस इंटरनेट कनेक्शन की ।
यह एक सबसे अच्छा डेस्कटॉप शेयरिंग प्रोग्राम जिसमें आप फाइल ट्रान्सफर, ऑडियो विडियो चैट भी कर सकते हैं इसके उपयोग से आप दो कंप्यूटर को इंटरनेट पर जोड़ सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से किसी अन्य कंप्यूटर को वैसे ही कण्ट्रोल कर सकते हैं जैसे आप अपना कंप्यूटर चलाते हैं ।
इसके प्रयोग के लिए दोनों कंप्यूटर पर इसे इन्स्टाल करना जरुरी है ये एक ऐसा सोफ्टवेयर है जिसे आप दो कंप्यूटर में इंस्टाल कर दोनों को जोड़ सकते है वो भी बस एक आईडी नंबर और पासवर्ड की मदद से

इस सोफ्टवेयर का एक फायदा और हो सकता है वो ये कि अगर कभी आपके या आपके रिश्तेदार या दोस्त के कंप्यूटर में कभी कोई परेशानी आ जाये तो आप उनकी हेल्प अपने घर बेठे बेठे ही कर सकते हो या मेरी हेल्प ले सकते हो मैं भी सोफ्टवेयर की साहयता से आपके कंप्यूटर की परेशानी को अपने घर बेठे बेठे ही ठीक कर दूंगा चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में बेठे हो मैं तुरंत ही आपके पास आ जाऊंगा और आपकी कंप्यूटर की परेशानी दूर करने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा
इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करके इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले 
 इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद आपको एक आईडी नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसकी साहयता से आप किसी के भी कंप्यूटर से जुड़ सकते हो और कभी आपको मेरी हेल्प की जरूरत पड़े तो मुझे अपनी इसी सोफ्टवेयर का आईडी नंबर और पासवर्ड को मुझे मेल कर देना मुझे जब भी टाइम मिलेगा मैं आपकी हेल्प करने आपके पास आ जाऊंगा और कोशिश करूँगा आपके कंप्यूटर की समस्या को दूर करने की 

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. :a
    एक अच्छी पोस्ट । एक दो बार हम इस सेवा के लाभ उठा चुके हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut hi kam ki jankari...thnx

    Mai janna chaunga ki tally 9 me company ka user or password bhul jai to us company ko open karne ka koi tarika baytayen...

    जवाब देंहटाएं
  3. मै भी इसी सॉफ्टवेर का उपयोग करता हू जानकारी के लिए धन्यबाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. BAHUT ACCHI JAANKARI DI HAI MAYANK BHAI AISE HI JAANKARI DETE RAHIYE
    OR MERE BLOG PAR BHI AATE RAHIYE MERE BLOG KI LINK TOH AAP JAANTE HI HOGE MY BLOG LINK- "SAMRAT BUNDELKHAND"

    जवाब देंहटाएं
  5. Main abhi karib ek sapthah se roj aapki lekh par raha hun.main humesa se kuch eyse hi jankari bhari lekhon ki talash men tha.ab lagta hai meri talash khatm ho gai hai

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!