एक छोटा सा जादू

Hindi Tech Guru
By -
12
दोस्तों आज आपके लिए छोटा सा जादू लेकर आया हु आप लोगो को जादू तो बहुत पसंद होगा ही लेकिन ये जादू एक सोफ्टवेयर का जादू है इस जादू को देखने के लिए आपको माईक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलना होगा और ये =rand(100,99) टाइप कर के एंटर मारना होगा उसके बाद देखे क्या होता है एक बार करके देखे जरुर 

एक टिप्पणी भेजें

12टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. कमाल है आप भी, क्या-क्या तलाश लाते हो,

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे मयंक भाई यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है कि बहुत रहस्यमयी हो और किसी गलती से आ गई हो

    जवाब देंहटाएं
  3. दरअसल rand() माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस में प्रयोग होने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा VBA का एक फंक्शन है रैन्डम वैल्यू देने के लिए। यदि इसका प्रयोग ऐसे ही किया जाए तो यह dummy text छाप देता है। इस फंक्शन में दिया पहला नंबर फंक्शन को बताता है कि कितने पैराग्राफ़ छापने हैं और दूसरा नंबर बताता है कि एक पैराग्राफ़ में कितनी पंक्तियाँ होनी चाहिए। निम्न आज़माईये, एक ही पैराग्राफ़ छपेगा।

    =rand()

    वेब डिज़ाइनर अधिकतर Lorem Ipsum वाले टेक्स्ट को dummy text की भांति प्रयोग में लाते हैं किसी वेबसाइट का डिज़ाइन दिखाने के लिए। तो इसलिए निम्न आज़माईये:

    =lorem(5, 10)

    इससे Lorem Ipsum वाले पाँच पैराग्राफ़ छप जाएँगे और प्रत्येक पैराग्राफ़ में 10 पंक्तियाँ होंगी!

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रोग्रामर्स को जब डेवेलपमेंट के दौरान विभिन्न परिक्षण करने होते होंगे जिसके लिये उन्हे ढेर सारा मैटर डॉक्यूमेंट में चाहिये होता होगा, यह कोड हो सकता है तब के लिये लिखा होगा।

    ऐसे ही बहुत सारे ‘कोड्स’ कई कम्प्यूटर गेम्स में देखे गये हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके राज को राज न रखने का उद्देश्य मज़ा खराब करना नहीं वरन्‌ इसके पीछे का कारण बता लोगों का ज्ञानवर्धन करना था,

    जवाब देंहटाएं
  6. गजेन्द्र जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद बताने के लिए आपने जो जानकारी दी है वो कम से कम उन ब्लोगर साथियो तक तो पहुचेगी जिनको इन फंक्शन के बारे में कुछ नहीं पता :n

    जवाब देंहटाएं
  7. आप भी सादर आमंत्रित हैं
    एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति का परिचय
    ये मेरी पहली पोस्ट है
    उम्मीद है पसंद आयेंगी

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!