गूगल+ आने के बाद इसे हर कोई इस्तेमाल करना चाहता है और जिन लोगो का फेसबुक पर अकाउंड होगा वो भी अपने फेसबुक के दोस्तों को गूगल+ के साथ जोड़ना चाहते होगे लेकिन आप लोगो के लिए मुसीबत ये होगी कि आपके पास फेसबुक के दोस्तों कि इमेल आईडी नहीं होगी आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आप अपने फेसबुक के दोस्तों की इमेल आईडी के साथ साथ उनके मोबाइल नम्बर का भी पता लगा सकते है चाहे वो किसी लडकी की आईडी हो या किसी लडके की और जब आपके पास अपने फेसबुक दोस्तों की इमेल आईडी आ जाये तब उन्हें फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज सकते है आइये अब जानते है आपको ऐसा क्या करना होगा जिसे करने के बाद आप अपने दोस्तों की इमेल आईडी के साथ साथ उनके मोबाइल नम्बर का भी पता लगा सकते है
ये तरीका गूगल क्रोम के लिए है अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं करते तो आपको यहाँ क्लीक करके गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा उसके बाद यहाँ क्लीक करके वो प्लग इन टूल डाउनलोड करना होगा इसे इस्टोल करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंड को लोगिन करे लोगिन करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंड में एक्सपोर्ट फ्रेंड का आइकन आ जायेगा जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद फ्रैंड एक्सपोर्ट पर क्लीक करे क्लीक करने के बाद एक विंडोज खुलेगी पेज खुलने के बाद आपको “I have read the Terms of Service” पर क्लीक करके “Let’s get started.” पर क्लीक करना है जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसे क्लीक करने के बाद थोडा इंतजार करे धीरे धीरे करके आपके फ्रैंड के ऊपर राईट का निशान आता जाएगा जैसा आप निचे चित्र में देख रहे है
जब आपकी ये प्रक्रिया पूरी हो जाये तो ऊपर की और एक ओप्संश आ जायेगा जिसमे लिखा होगा This will export your contacts as a CSV file जैसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद इस फाइल को क्लीक करके खोले और चित्र के अनुसार इस फाइल के टेक्स को नोटपेड खोलकर कॉपी कर ले और उसे कंप्यूटर में किसी भी नाम से सेव कर दे
ये सब करने के बाद अपनी जीमेल आईडी को लोगिन करे और यहाँ क्लीक करके चित्र के अनुसार उस नोटपेड की फाइल को इम्पोर्ट कर ले जो आपने अपने कंप्यूटर में सेव करी थी
अब आपके सारे फेसबुक के फ्रैंड की लिस्ट आपके गूगल वाली आईडी में इम्पोर्ट हो गयी है अब आप इनके नाम के ऊपर क्लीक करके इनकी आईडी और इनके मोबाइल नम्बर का पता लगा सकते हो
अब बात करते है गूगल प्लस की अगर आप चाहते हो की आपके फेसबुक के फ्रैंड आपके साथ गूगल प्लस पर भी जुड़ जाये तो आप चित्र के अनुसार किसी भी फ्रेंड को सर्च कर सकते है क्युकी जो मेने आपको तरीका बताया है उसे करने के बाद आ बस अपने फ्रेंड का नाम डाले ऐसा करते ही आपके सामने वो फ्रैंड आ जाएगा जो आपके साथ फेसबुक से जुड़ा है जब नाम आ जाये तो उसकी आईडी देखकर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दे अगर आप मेरे साथ गूगल प्लस पर जुड़ना चाहते हो तो यहाँ क्लीक करके आप मेरे साथ जुड़ सकते हो
जानकारी तो अच्छी है लेकिन मेरे लिये जरा मुश्किल है। देखते हैं। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंacchi jaankari
जवाब देंहटाएंmayank bhai main kaise apke jaise google + ka account bana sakta hoon iske liye to invitation ki jarorat hai kya app mijhe invitation nahi bhej sakte
जवाब देंहटाएंmayank bhai google + to invitation par chalta hai kya app mujhe invitation bhej sake hai
जवाब देंहटाएंacchi jankari ke laye thinx u
जवाब देंहटाएंthinx u
जवाब देंहटाएंKya ye kan smartphone me ho skta hai
जवाब देंहटाएं