आपके कंप्यूटर बहुत सा ऐसा डाटा होता जो आप चाहते हो की वो आपके अलावा और किसी को न दिखे वेसे तो बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर आते है जो आपके कंप्यूटर में इस्टोल होने के बाद किसी भी सोफ्टवेयर को लोक कर देते है लेकिन अगर आपका डाटा आपकी पेन ड्राइव में हो तब आप क्या करोगे उसे बचाने के लिए शायद कुछ नहीं कर पाओगे.
लेकिन जो आज मैं आपको तरीका बताने वाला हु उसे करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के अलावा अपनी पेन ड्राइव के डाटा को भी सेफ रख सकते है और इसके लिए आपको किसी सोफ्टवेयर की जरुरत भी नहीं पड़ेगी
अगर आप बिना सोफ्टवेयर के अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हो.
तो सबसे पहले नोटपेट खोले और उसमे निचे दिए हुवे कोड को पेस्ट कर दे और इसी कोड में हरे निशान की जगह आपको अपनी पसंद का पासवर्ड डालना है पासवर्ड डालने के बाद इस फाइल को lock.bat के नाम से सेव कर दे अब इस फाइल को डबल क्लीक करके खोले जब आप इसे खोलोगे.
तो ये आपसे पासवर्ड डालने को बोलेगा तब आप वो पासवर्ड डाले जो आपने फाइल सेव करते हुवे लिखा था पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने locker नाम का एक फोल्डर खुल कर आयेगा इस फोल्डर में आप अपना डाटा पेस्ट कर दे जो आपको लोक रखना है इसके बाद उस फाइल को दुबारा डबल क्लीक करे जो आपने lock.bat के नाम से सेव करी थी डबल क्लीक करने पर इसमें फोल्डर लोक करने के लिए Y/N का ओप्संश आयेगा तो आप जेसे ही किबोर्ड से Y दबायेंगे आपका lockar नाम का फोल्डर गायब हो जायेगा.
अब lockar नाम का फोल्डर तब ही वापिस आयेगा जब आप lock.bat नाम की फाइल पर डबल क्लीक करके पासवर्ड डालोगे इस lock.bat नाम की फाइल को आप अपनी पेन ड्राइव में भी सेव रख सकते हो तो देर किस बात की निचे दिए हुवे कोड को तुरंत कॉपी करे और अपने डाटा को पासवर्ड डाल कर ताला लगाए
आप इस lock.bat नाम की फाइल को यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते हो इसका पासवर्ड है 123
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== type your password here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
ren "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End
चलिए करके देखते है|
जवाब देंहटाएंमेमोरी कार्ड का पासवर्ड भूल गया हूँ कंप्यूटर के दवरा मेमोरी कार्ड को unlock केसे करू ?
जवाब देंहटाएंयार यदि किसी कारन lock .bat फाइल delelte हो गई तो lock फोल्डर के सरे डाटा भी लोस्ट हो जायेंगे ???
जवाब देंहटाएंकुछ ऐसा बताओ न जिससे delet होने से पहले पासवर्ड मांगे .
अगर गलती से LOC.BAT डिलीट हो जाये तो क्या LOCK किया हुआ डाटा वापिस आ सकता है.
जवाब देंहटाएंLOCK.BAT FILE DELETE HO YA PASSWORD BHOOL JAO TO KOI DIKKAT NAHI TUMHARA DATA BILKUL SAFE HAI
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा इसकी आवश्यकता लगभग सभी को थी ये नयी जानकारी बताने के लिऐ आपको धन्यवाद मयंक भाई
जवाब देंहटाएं" लेकिन आप ये भी बताईये कि यदि पासवर्ड भुल जाये तो वह फाईल कैसे खुलेगी और मान लिजिए पेन ड्राईव कोई दोस्त लेता हैं और खोलने पर उसे उसमें केवल यही फाईल दिखाई देगी तो मान लिजिए की वह इसे डिलिट कर दिया तो क्या मेरा डाटा वापस आ सकता है या नहीं।"
यादव जी अगर आप गलती से पासवर्ड भूल जाते हो या आपकी lock.bat नाम की फाइल डिलीट हो जाती है तो आपका डाटा वापिस नहीं आ सकता
जवाब देंहटाएंमयंक भाई साफ्टवेयर है तो कमाल को लेकिन अगर फाईल डिलिट हो जाने से पुरा डाटा मिट जायेगा तो इसे उस डाटा से ज्यादा बचाना होगा भाई आप इसमें कोशिश करिये जिससे ये फाईल बिना पासवर्ड दिये डिलिट भी न हो पाये
जवाब देंहटाएंवैसे Best Of Luck
यादव जी अगर आप गलती से पासवर्ड भूल जाते हो या आपकी lock.bat नाम की फाइल डिलीट हो जाती है तो आपका डाटा वापिस आ सकता HAI
जवाब देंहटाएंAAPKA DATA BOLKUL SAFE HAI
ME ISE CHECK KARKE BHI DEKH CHUKA HU
MAINE APANI FILE LOCK.BAT DELETE MARNE KE BAAD BHI APANA DATA PRAPT KIYA HAI
mayank jai. Kuch problem hai is me, koi bhi pasward dal do fir bhi file unlock ho jati hai
जवाब देंहटाएं