आप सब को मेरी और से दशहरे की हार्दिक बधाई
पिछले हफ्ते से अपने ब्लॉग से दूर रहा किसी कारण से .....अब फिर से वापिस आ गया हु अपने ब्लॉग को एक नए रूप में लेकर लोग दिवाली आने से पहले अपने घरो पर रंग करवाते है और सफाई करते है तो मैंने भी सोचा की दिवाली आने से पहले अपने ब्लॉग की पुताई कर दू और थोड़े से रंगों का बदलाव कर दू बहुत टाइम हो गया था एक ही रंग में अपने ब्लॉग को देखते देखते आज मैंने अपने ब्लॉग में एक नयी सुविधा भी जोड़ी है वो सुविधा है फेसबुक की तरह लाइक बटन यानि अगर आपको मेरी कोई पोस्ट पसंद आये तो आप कमेन्ट के साथ साथ उसे लाइक भी कर सकते हो
राजा एक महा अभिमानी कांपता जिससे कण-कण।
उस अभिमानी रावण ने था सबको खूब सताया,
रामचंद्र जब आये वन में सीता को हर लाया।
झलमल-झलमल सोने की लंका पैरो पर झुकती,
और काल की गति भी भाई उसके आगे रूकती।
सुंदर थी लंका, लंका में सोना ही सोना था,
लेकिन पुन्य नही, पापों का भरा हुआ दोना था।
तभी राम आए बन्दर भालू की लेकर सेना,
साध निशाना सच्चाई का तीर चलाया पैना।
लोभ-पाप की लंका धू-धू जलकर हो गई राख,
दीए जले थे तब धरती पर अनगीन, लाखों-लाख।
इसलिए तो आज धूम है रावण आज मरा था,
कटे शीश दस बारी-बारी उतरा भार धरा का।
लेकिन सोचो, कोई रावण फिर छल न कर पाए,
कोई अभिमानी न फिर से काला राज चलाए।
तब होगी सच्ची दीवाली होगा तभी दशहरा,जगमग-जगमग होगा तब फिर सच्चाई का चेहरा।
और चलते चलते दशहरे का एक गेम भी खेलते जाइये बहुत ही आसन गेम है ये आपको मजा आएगा खेल कर
दशहरे की शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंनया रूप अच्छा है।
आपके टेम्पलेट के विषय में काफी दिनों से कहना चाह रहा था वैसे मैं ये बात इमेल से भी कह सकता हूँ पर शायद मैं गलत भी हो सकता हूँ इसलिए सबके सामने ये बात कहना पड़ रहा है .
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग का नया रूप उतना नया नहीं है हाँ रंग बिरंगा जरुर है .
आपके ब्लॉग को थोडा व्यवस्थित करने की जरुरत है खासकर साइडबार और उसके विजेट्स को
लिंक मेनू बार भी थोडा व्यवस्थित और बेहतर हो सकता है
संभव हो तो कुछ विजेट हटा दें या फिर तीन कालम वाला टेम्पलेट लगा लें जिससे इन्हें व्यवस्थित करने में आसानी हो .
बाकी आपके ब्लॉग के पाठकों और आपकी इच्छा पर निर्भर करेगा .
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ । नये रंग अच्छे लगे ।
जवाब देंहटाएंनवीन जी मैं आपकी बात पर बहुत जल्दी अमल करूँगा और साईट बार से विजेट हटाने की कोशिश करूँगा बताने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद :q
जवाब देंहटाएंदशहरे की बहुत बहुत शुभकामनाये, आपका ब्लॉग वापस आ गया यही जानकार बड़ी खुशी हुई|
जवाब देंहटाएं