फोटो का साइज़ कम करने का बेहतरीन सोफ्टवेयर

Hindi Tech Guru
4

कभी कभी आपको अपनी शादी की या अपनी खुछ यादगार फोटो मेल करनी होती है तो आपको अक्सर परेशानी आती होगी कि सारी की सारी फोटो केसे मेल करे और जब फोटो का साइज़ बड़ा हो तो ये परेशानी और बढ जाती है आज मैं आपको इसी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए एक ऐसा तरीका और सोफ्टवेयर बता रहा हु जिससे आप अपनी फोटो को किसी को भी मेल कर सकते हो अगर आपकी फोटो के फोल्डर का साइज़ 2 जीबी के करीब है तो ये सोफ्टवेयर आपके उस फोल्डर का साइज़ बहुत ही फास्ट रूप से मात्र 25 या 30 एमबी कर देगा जिसे आप किसी भी ऑनलाइन स्टोरेज साईट पर उस फोल्डर को अपलोड करके आसानी से उसका लिंक किसी को भी भेज सकते है
सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करके उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे जो आपकी फोटो का साइज़ बिना क्वालटी खराब करे कम कर देगा जब आपकी सारी फोटो का साइज़ कम हो जाये तो उसे एक जिप फोल्डर में डाल दे और फिर इस साईट पर आकर उस जिप फोल्डर को अपलोड कर दे अपलोड होने के बाद उसका लिंक किसी को भी मेल करे ये एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपनी खूब सारी फोटो को मेल करने का उम्मीद है ये सोफ्टवेयर और तरीका आपके कभी न कभी काम जरुर आएगा

एक टिप्पणी भेजें

4टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. धन्यवाद, मयंक जी. आपने मेरी परेशानी हल कर दी. :n

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई साहब राम राम भरतपुर से ि‍वनोद सेनी आप काफी जानकारी दे रहे हो ये बहुत काम आ रही हे आपका धन्‍यवाद हो सके तो मदर बोर्ड के साफटवेयर डाउनलोड करने वाले साफटवेयर के बारे मे बताना आपने जो स्‍वम की पि‍छली पोस्‍ट मे मदरबोर्ड साफटवेयर के बारे मे बताया था उससे मदर बोर्ड के साफटवेयर डाउनलोड नही होते है

    जवाब देंहटाएं
  3. aapka ye upkram bhot khub aacha hai muze pasnd hai aur bhot sikhane miltha hai vishesha hindi me computer sikho eskeliya aapko badhae detha hoo.

    जवाब देंहटाएं
  4. भाई कृप्या करके मेरे इस समस्या का हल जितना जल्दी हो सके बताने का कष्ट करे |
    jkyadav1990 @gmail .com
    बहुत से पुराने कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत जयादा समय लेने लगते है | ऐसा क्यों होता है |
    इस समस्या से कैसे निपटे |
    मेमोरी को पूरी तरह से recover कैसे किया जाता है (Safemode में)||

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!