Top Free Antivirus Software डाउनलोड करे

Hindi Tech Guru
6
आज के टाइम में इंटरनेट और कंप्यूटर इन्सान की जिन्दगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है आज लगभग हरकोई इंटरनेट का इस्तेमाल जरुर करता है और इंटरनेट का इस्तेमाल होने पर वायरस का खतरा भी 100% रहता है वायरस को रोकने के लिए हम एंटीवायरस का इस्तेमाल करते है जो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर वायरस, trojans, worms, spywares, adwares, keyloggers जेसे अनगिनत वायरस से सुरक्षा की एक आवश्यक परत प्रदान करता है जब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जोड़ता है, यह एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर आपको वायरस आने से अवगत कराते है. कभी कभी इंटरनेट के अलावा USB ड्राइव के माध्यम से भी वायरस आ जाता है जिसकी सुचना भी इन्ही एंटी वायरस सोफ्टवेयर से मिलती है वेसे तो सबके पास ही एंटी वायरस सोफ्टवेयर होंगे लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ फ्री के एंटी वायरस सोफ्टवेयर की लिस्ट दे रहा हु जिन्हें आप क्लीक कर के डाउनलोड कर सकते है और कुछ हद तक वायरस को आने से रोक सकते है इन एंटी वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी आपको इनकी वेबसाईट पर ही मिल जाएगी अगर आप अपना एंटी वायरस बदलने की सोच रहे हो तो इन लिस्ट में आपको कुछ अच्छे एंटी वायरस मिल जायेंगे बस इनके नाम के ऊपर क्लीक करके आप इनकी साईट पर पहुच सकते हो और इनके लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हो

1.
PC Tools Free AntiVirus

2. Avast! Free Antivirus

3. AVG Free Antivirus

4. Ad-Aware Free Antivirus

5. Avira Free Antivirus

6. Malwarebytes Anti-Malware Free

7. Immunet Free Antivirus

8. ClamWin Free Antivirus

9. Panda Cloud Antivirus Free

10. Microsoft Security Essentials

एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक जी द्वारा कंप्यूटर के क्षेत्र में दी जा रही सेवाएं निस्वार्थ भाव से हैं .इसके लिए धन्यवाद या आभार कहना इनकी सेवाओं की उपयोगिता को छोटा करना ही होगा .ये कार्य तो अनुकरणीय ही हैं .आज के समय में इस प्रकार के कार्य बहुत कम ही लोग करते हैं. इश्वर आपको असीम क्षमताएं प्रदान करे !

    जवाब देंहटाएं
  2. सर जी उपयोगी जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ....वैसे तो मुझे कंप्यूटर का इतना ज्ञान तो नहीं हैं लेकिन आप जैसे लोगो की सहायता से काम चला लेता हूँ ...आप से एक सवाल ..की मैंने अभी तक विंडो एक्सपी काम में ली है और किसी दूसरी का ज्ञान नहीं हैं अबकी बार विंडो ८ डाली है तो सर क्या ?इसमें एंटी वाइरस पहले से ही डाला हुआ होता हैं क्या ऐसा एक्सपर्ट बताते हैं ........धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. मयंक भाई ,आपने जो ब्लोग्स अपडेट्स को वेब पर लगाया है ,दिल को छु जाने वाले ब्लोग्स के नाम से ,इसको अपनी ब्लॉग पर कैसे लगाया जाये ?

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही अच्छी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  5. नेट प्रोटेक्टर नही मिल सकता क्या ?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!