अक्सर आपने बहुत सी ऐसी फोटो को देखा होगा जिनके एक एक करके रूप बदलते रहते है जेसा आप मेरी वेबसाईट में भी देख रहे होंगे ऊपर 3 अलग अलग बच्चो के फोटो बदल रहे है अपने आप ही ये फाइल एक GIF फाइल होती है आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु जिससे आप किसी भी फोटो को एक नए रूप में बना सकते हो ये एक प्रोटेबल सोफ्टवेयर है इसे इंस्टोल करने की भी जरूरत नहीं है इसे खोलकर आपको जितनी भी फोटो सलेक्ट करनी है उन्हें सलेक्ट करे और अपनी मर्जी के हिसाब से उसे सेट कर के उसे सेव कर दे और उसे खोल कर देखे एक ही फोटो के अन्दर तीन चार फोटो आती हुई दिखाई देगी जैसी मेरी वेबसाईट में आप देख रहे हो अगर आप भी ऐसी ही फोटो बनाना कहते है तो यहाँ क्लीक कर के उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे जो आपकी फोटो को बिलकुल वेसे ही बना देगा जैसे आप ऊपर मेरी वेबसाईट के लोगो में देख रहे हो
GIF फाइल बनाने का सोफ्टवेयर
personHindi Tech Guru
अप्रैल 17, 2012
5
share
Tags
Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
You Might Like
ज़्यादा दिखाएंUseful Software
यह सॉफ्टवेयर मेरे पास भी है, परन्तु इसकी क्वालिटी साफ नहीँ है। आप चाहे तो मेरे ब्लॉग पर जा कर देख सकते हैं। वहाँ पर आगे पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें वाला बटन इसी सॉफ्टवेयर से बनाया है।
जवाब देंहटाएंमयंक जी अच्छी जानकारी है.
जवाब देंहटाएंमेरे नए ब्लॉग रचनाएँ में आप सभी सादर आमन्त्रित है.
वाह क्या बात है ,अति उत्तम जानकारी.
जवाब देंहटाएंबहुत खूब .........रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंThank you Mayak ji
जवाब देंहटाएं