विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका

Hindi Tech Guru
16
कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है
आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी  इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी

सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर webfldrs.msi  टाईप करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के OK बटन पर क्लीक करना है जेसा आप निचे देख रहे है
इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !


नोट- इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले 

एक टिप्पणी भेजें

16टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही काम की जानकारी.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही उपयोगी जानकारी।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन जानकारी के लिए धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  4. शानदार पोस्ट ,और बहुत ही काम की जानकारी .


    मोहब्बत नामा

    जवाब देंहटाएं
  5. thank you my dear friend


    bahut achhi post hai mughe iski jaroort bhi thi.

    जवाब देंहटाएं
  6. good, बेहतरीन जानकारी है। हम कम समझ के लोगों के लिये तो, कायल हूँ भाई, आप जैसे लोग होने चाहिये, कमप्यूटर की दुनिया में

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत कम की जानकारी दी है सर जी ,पर इससे और कोई ड्राइव पर तो कोई इफेक्ट नहीं आएगा ना, मुझे इसके बारे में जानकारी दे

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!