मैं पिछली पोस्ट में भी आपके लिए बहुत सी ऐसी ट्रिक लेकर आया था जो आपके काम आई होगी आज की ट्रिक भी बहुत ही काम ट्रिक है इसका इस्तेमाल मैं बहुत करता हु आज आपको भी बता रहा हु ताकि आपके भी काम आ जाये ये ट्रिक ये ट्रिक है कंप्यूटर को ओटो सेट डाउन करने की.
मैं अक्सर नेट से ऐसी फाइल डाउनलोड करता हु जिनका साइज़ बहुत बड़ा होता है और उनको डाउनलोड होने में भी बहुत टाइम लग जाता है तब मैं इस ओटो सेट डाउन ट्रिक का इस्तेमाल करता हु मैं इस ट्रिक को करके अपने सिस्टम में उतना टाइम फिक्स कर देता हु जितना टाइम डाउनलोड होने वाली फाइल दिखाती है मान लिया जो फाइल में डाउनलोड कर रहा हु या मेरे कंप्यूटर पर कोई ऐसा वर्क चल रहा है जिसे पूरा होने में २ घंटे लगते है तो मैं इस ओटो सेट डाउन कमांड से २ घंटे का टाइम फिक्स कर देता हु जैसे ही दो घंटे होंगे वेसे ही मेरा कंप्यूटर अपने आप ही बंद हो जाता है चाहे मैं सो रहा हु या अपनी जॉब पर गया हु जो टाइम मैं फिक्स करता हु मेरा कंप्यूटर उसी टाइम पर अपने काम पुरे करने के बाद बंद हो जाता है काम पूरा होने के बाद न तो उसे मेरी जरूरत है नहीं ही किसी और की जो की उसे बंद कर दे इस ट्रिक का इस्तेमाल अक्सर में रात को करता हु जब मेरा सोने का टाइम होता है और कोई जिच मेने डाउनलोड पर लगा दी हो मैं ३ या चार घंटे का टाइम फिक्स करके अपने मोनिटर को बंद करके सोने चला जाता हु जब डाउनलोड पूरा हो जाता है तो मेरा सिस्टम अपने आप ही बंद हो जाता है
अगर आप भी इस कमांड का इस्तेमाल करना चाहते है बस आपको एक फाइल अपने सिस्टम में सेव करनी होगी उस फाइल को सेव करने के लिए सबसे पहले आप नोटपेड खोले और उसमे निचे दिया हुवा कोड पेस्ट कर दे
shutdown -s -t
इस कोड को लिखने के बाद -s -t के बाद आपको उतने सेकिंड लिखने है जितने सेकिंड बाद आपको अपने सिस्टम को बंद करना है मान लो आपको अपने कंप्यूटर को 1 घंटे बाद बंद करना तो तो आपको shutdown -s -t 3600 ये लिखना होगा ये लिखने के बाद इस फाइल को कोई भी नाम लिख कर नाम के आगे .bat लगा कर सेव कर दो जैसे अगर मुझे ये फाइल Mayank के नाम से सेव करनी है तो मैं Mayank.bat लिख कर फाइल को सेव करूँगा फाइल सेव होने के बाद इसे डबल क्लीक करके चला दे आपके सामने वो एक विंडो आ जाएगी जिसमे टाइम चल रहा होगा आपके कंप्यूटर के बंद होने का
उम्मीद करता हु ये ट्रिक किसी न किसी के काम जरुर आएगी मेरे लिए तो बहुत काम की ट्रिक है ये
वाह क्या बात है ,बहुत ही अच्छी जानकारी।पढ़कर तो मजा आ गया.वैरी नाईस
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
very nice bhaiya bahut hi aachi jankari hai mujhe iski jarurat thi,thanks
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िय़ा मय़ंक भाई,लाज़वाब जानकारी धन्य़वाद ।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन ।
जवाब देंहटाएं