Windows Password Resetter Boot Disk बनाए और विंडो के पासवर्ड को तोड़े

Hindi Tech Guru
6
जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हमारे कंप्यूटर में कभी कभी ऐसी परेशानी आ जाती है जिसकी वजह से हम अपना सर पकड़ कर बेठ जाते है कि अब करे तो क्या करे एक ऐसी ही परेशानी है विंडो का पासवर्ड भूलने की जिस के कारण आप बिना पासवर्ड डाले अपना कंप्यूटर नहीं खोल सकते आज कल मुझे बहुत से लोगो की मेल आ रही है जो मुझ से विंडो का पासवर्ड बदलने के बारे में पूछते है वेसे तो मैं उनकी मेल का जवाब दे देता हु लेकिन आज इसका तरीका अपने ब्लॉग पर भी दे रहा हु ताकि किसी को भी विंडो का पासवर्ड भूल जाने पर परेशानी का सामना न करना पड़े
वेसे मेरे साथ कभी ऐसी परेशानी नहीं आई लेकिन मेरे पास कभी कभी ऐसे कंप्यूटर और लेपटोप आ जाते है जिनका मुझे पासवर्ड तोडना होता है विंडो के पासवर्ड तोड़ने उसको रिपेयर करने के लिए मेरे पास जो सीडी है वो नेट की दुनिया में उपलब्ध नहीं है अगर उसका लिंक नेट पर होता तो आप तक जरुर पहुचाता लेकिन उस सीडी के बिना भी मैं आपको ऐसे टूल के बारे में बता रहा हु जिससे आप आसानी से विंडो के पासवर्ड को क्रैक कर सकते हो और जो मैं आपके लिए टूल लेकर आया हु वो बहुत ही छोटा है मात्र 28 एमबी का ये एक ISO फाइल है इसे डाउनलोड करने के बाद आपको बूटेबल सीडी बनानी होगी और उसे अपने सिस्टम में लगा कर अपने सिस्टम को सीडी से बूट करा कर आप आसानी से विंडो का पासवर्ड बदल सकते हो और आसानी से अपनी विंडो को खोल सकते हो
इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और ये काम केसे करता है इसकी जानकारी के लिए आपको यहाँ क्लीक करना होगा

ऊपर का तरीका इस्तेमाल करके आप बूटेबल सीडी बना सकते हो लेकिन आजकल ऐसे भी सिस्टम आ रहे है जिसमे सीडी रोम नहीं होता उनके लिए भी मैं एक तरीका बताता हु वो लोग अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल बना कर बहुत ही आसानी से विंडो के पासवर्ड को तोड़ सकते है
अगर आप पेन ड्राइव से पासवर्ड तोडना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक करके आपको वो टूल डाउनलोड करना होगा उसके बाद अपनी पेन ड्राइव को फोर्मेट करे और जो आपने फाइल डाउनलोड करी है उसे अनजिप करके उसके अन्दर दी हुई KonBootInstall फाइल को डबल क्लीक करके चलाना है जसे ही आप डबल क्लीक कर के उस फाइल को खोलोगे तो आपके स्क्रीन पर एक मेसज आयगा जिसमे आपको उस ड्राइव का नाम लिखना है जो आपकी पेन ड्राइव का नेम है मान लिया आपकी पेन ड्राइव G ड्राइव में खुलती है तो आपको G लिखना है और एंटर का बटन तबाना है ऐसे करते ही आपकी स्क्रीन पर इसके सक्सेश होने का मेसज आएगा मेसेज आने के बाद आप उस पेन ड्राइव से सिस्टम को बूट कराकर विंडो का पासवर्ड बदल सकते हो

नोट- पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बूट करने के लिए आपके बूट वाले ओप्संश में युएसबी का ओप्संश होना चाहिए तब ही आपका सिस्टम पेन ड्राइव से बूट होगा

एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही अच्छी प्रस्तुती सर.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी है मयंक भाई इसके लिए आपका धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. hi MAYANK JI !! usb drive ke liye jo software download karna hai uska link nahi kam kar raha hai.......pls update the link....

    Mujhe SAM ka location bhi nahi mil raha.....pls help me.

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे पास win7 की dvd है। जो booteble नही है।उसे booteble कैसे बनाये। कपया सहायता करे। मुझे email करे vsadoriya@gmail.com कपया हिन्दी मे उत्तर दे मुझे अगेजी ज्यादा नही आती।

    जवाब देंहटाएं
  5. commet to achha hai lekin pen drive ko bootable banane k liye apne jo software download karne ko bataya hai wo download nahi ho raha hai usme 'KonBoot V1.1 32 & 64 bit.rar' is unavailable. This file was deleted. likha hua araha hai.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!