ब्लॉग की सारी पोस्ट एक ही जगह दिखने का बेहतरीन तरीका

Hindi Tech Guru
13
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में ब्लॉग के सारे लेख एक जगह कैसे दिखाए इस बारे में बताया था लेकिन वो तरीका ज्यादा कारगर साबित नहीं हुवा वो तरीका बहुत से ब्लोगर साथियों के ब्लॉग पर काम नहीं कर रहा था हलाकि मैंने वो तरीका नहीं अपनाया हुवा है मैं किसी और तरीके से अपने ब्लॉग के सारे लेख एक ही जगह दिखता हु आज वो ही तरीका आप लोगो को बताने जा रहा हु ताकि आप लोग भी आसानी से अपने ब्लॉग के सारे लेख एक ही जगह पर दिखा सके और ये पोस्ट उन लोगो के लिए भी है जिन्होंने मुझसे मेल के जरिये ब्लॉग के सारे लेख एक जगह कैसे दिखाए के बारे में पूछा था उन लोगो को मेल का जवाब इसलिए नहीं दे पाया क्युकी मैं चाहता हु इस तरीके के बारे में उन सब को पता चले जो अपने ब्लॉग के सारे लेख को एक ही जगह दिखाना चाहते है
आज वो ही तरीका आप लोगो के सामने ला रहा हु ताकि आप भी मेरी तरह अपने ब्लॉग के सारे लेख को एक ही जगह दिखा सको
ये तरीका बहुत ही आसान है और ये तरीका हर ब्लॉग पर काम करेगा इस तरीके को अपनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का अकाउंड लोगिन करने के बाद न्यू पोस्ट पर क्लीक करना होगा

इसके बाद Edit HTML पर क्लीक करने के बाद यहाँ दिया हुवा कोड कॉपी करके पेस्ट कर दे
और जहा मेरी साईट का पता लिखा है वहा अपनी साईट का पता लिख कर पोस्ट ओप्संश पर क्लीक करने के बाद Scheduled at पर क्लीक करे और यहाँ कोई पुरानी डेट डाल कर Publish Post पर क्लीक कर दे जैसा चित्र में दिखाया गया है
इस पोस्ट का टाइटल आप अपनी पसंद के हिसाब से लिख सकते हो मेरी इस पोस्ट का टाइटल है मेरे ब्लॉग के सारे लेख यहाँ है ये पोस्ट पप्लिश करने के बाद इस पोस्ट को खोले आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लीक कर के देख सकते हो पोस्ट खोलने के बाद उपर जो एड्र्स बार में पता है उसे कॉपी करके आप अपने ब्लॉग के साईट बार में लगा सकते हो मेने ये पोस्ट अपने ब्लॉग पर एक चलती हुई पट्टी में लगाया हुवा है जो की आपको ऊपर दिख रहा होगा अगर आप भी इसी तह लगाना चाहते हो तो वो भी तरीका आपको बताता हु
जो आप उपर चलती हुई पट्टी देख रहे हो उसमे मेने अपनी तीन पोस्ट के लिंक दिए है आप भी अपनी मर्जी के हिसाब से वह पोस्ट के लिंक दे सकते हो
अगर आप भी अपने ब्लॉग के सारे लेख का लिंक चलती हुई पट्टी में दिखाना चाहते हो तो आपको ब्लॉग के Desing में जाकर Add a Gadget पर क्लीक करने के बाद HTML/JavaScript पर क्लीक करना है और उसमे यहाँ दिया हुवा कोड पेस्ट करना है

मेरे ब्लॉग के सारे लेख यहाँ है # बिना कमेन्ट के भी मै खुश हु। # जाने कब हम इतने बड़े हो गए

ये कोड पेस्ट करने के बाद टाइटल की जगह अपनी पसंद का टाइटल लिखे और जहा लिंक लिखा है उसकी जगह उस पोस्ट का लिंक पेस्ट कर दे जो आप टाइटल के साथ देना चाहते हो इतना करने के बाद शेव बटन पर क्लीक कर दे और चलती हुई पट्टी को अपने ब्लॉग में देखे जैसे मेरे ब्लॉग में आपको ऊपर दिखाई दे रही है
उम्मीद करता हु आज की पोस्ट से हर ब्लोगर साथी अपने ब्लॉग के सारे लेख एक ही जगह दिखा पायेगा ताकि उनके ब्लॉग के दीवानों को उनके ब्लॉग के सारे लेख एक ही जगह मिल जाए

एक टिप्पणी भेजें

13टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक जी आप द्वारा पेश ये स्क्रिप्ट भी तभी काम करती है जब ब्लॉग पर टैग्स का इस्तेमाल किया गया हो | जिन ब्लोग्स पर टैग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है, वहाँ पर ये स्क्रिप्ट काम नहीं कर रही | आप चाहें तो चैक कर सकते हैं

    टिप्स हिंदी में

    जवाब देंहटाएं
  2. सर जी आपने बिलकुल ठीक कहा की ये स्क्रिप्ट उसी ब्लॉग पर काम करेगी जहा टेग्स का इस्तेमाल किया गया हो लेकिन ये ट्रिक मेरी पहले वाली ट्रिक से ज्यादा अच्छी और तेज है मैंने अपनी पिछली पोस्ट में पोस्ट के सारे लेख एक ही जगह पर दिखाए के बारे में बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है लेकिन वो तरीका करके के बाद ब्लॉग को खुलने में बहुत टाइम लगता था और वो ट्रिक अधिकतर ब्लॉग पर काम भी नहीं कर रही थी लेकिन आज की ट्रिक बहुत ही तेज़ रूप से ब्लॉग की सारी पोस्ट को एक ही जगह दिखायेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने सारी पोस्ट एक जगह जमा करके हमारे लिए काफी आसानी कर दी है.लेकिन आपकी वेब पर जहाँ आपकी सभी पोस्ट जमा हैं वहां एक कमी ये देखी की किसी भी पोस्ट पर क्लीक करते हैं तो दूसरा पेज नही खुलता बल्कि उसी पेज में पोस्ट ओपन हो जाती है ,जिसकी वजह से बार बार आपकी सारी पोस्ट को दुबारा तलाश करना पड़ता है.अगर लिंक पर क्लिक करते ही दूसरा पेज खुलता तो आसानी ज्यादा रहती.


    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  4. शानदार
    बस एक शब्द काफी है

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत उपयोगी है लेकिन मै ट्राई किया सिर्फ ५-६ पोस्ट ही आए फिर अचानक गायब भी होगए...समझ नही आया..

    जवाब देंहटाएं
  6. ये लेख मै काफी दिनो से ढूंढ रहा था

    जवाब देंहटाएं
  7. Dear, Mayank ji supar jaankari di h hindi blogger ke liya aapka koti koti dhanyawad aage bhi jaankari deta rhe

    जवाब देंहटाएं
  8. धन्यवाद सर, मै आपकी पोस्टो को लगातार 1 साल से पढ़ रहा हूँ। आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारियां बहुत ही बेजोड़ होती है।
    बस इसी तरह से अपनी ज्ञान गंगा हरिद्वार से हमारे लिए भेजते रहिये।

    जवाब देंहटाएं
  9. कोड दिखाई नही दे रहा है ,,आप इस कोड को दोबारा डाले ,इस कोड को मेरे मेल visitagain3@gmail.com पर send कर दे plz......

    जवाब देंहटाएं
  10. आपके द्वारा दिया गया यह widget कोड दिखाई नही दे रहा है ,इस कोड को दोबारा डाले ,आप इस कोड को मेरे मेल पर send कर दे ,,मेरा मेल visitagain3@gmail.com है ,,,

    जवाब देंहटाएं
  11. आपका कोड दिखाई नही दे रहा है कोड को दोबारा डाले या मेरे मेल visitagain3@gmail.com पर send करे ,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह कोड हटा दिया गया है क्युकी यह पोस्ट मैंने सन 2012 में लिखी थी उस टाइम यह कोड काम करता था लेकिन अब नहीं करता

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!