अपना डाटा सेफ रखे एक अलग अंदाज में

Hindi Tech Guru
10
कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिनके बारे में हर किसी को नहीं पता होता एक ऐसी ही ट्रिक आज मैं आपके सामने लेकर आ रहा हु इस ट्रिक के बारे में कल ही एक ब्लोगर भाई ने मुझे मेल करके पूछा तो मैंने सोचा क्यों न ये ट्रिक आप लोगो को भी बता दू ताकि आपके भी काम आ जाये ये ट्रिक है बिना किसी सोफ्टवेयर के अपने डाटा को गायब करने की गायब बस उन लोगो की नजरो में होगा जो आपके अलावा आपके सिस्टम का इस्तेमाल करते है गायब हुवा डाटा बस आपको ही दिखेगा किसी और को नहीं दिखेगा
अब आपको बताता हु की कैसे आप अपने डाटा को दुसरो की नजरो से छुपा कर रख सकते है वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से
सबसे पहले आपको बिना नाम का एक फोल्डर बनाना होगा जिसमे आप अपने डाटा को कॉपी कर सको वेसे मैं जानता हु बिना नाम का फोल्डर बनाना आप में से बहुत से लोगो को नहीं आता होगा बिना नाम का फोल्डर बनाने के लिए भी एक छोटी सी ट्रिक की जरूरत होती है
सबसे पहले आप राईट क्लीक करके एक न्यू फोल्डर बनाये

 उसके बाद उसे F2 का बटन दबा कर रिनेम करे किबोर्ड से Alt  का बटन दबा कर 255 नम्बर दबाए और एंटर का बटन दबा दे ऐसा करके ही आपका बिना नाम का फोल्डर बन जायेगा
बिना नाम के फोल्डर को बनाने के बाद फोल्डर पर राईट क्लीक कर के प्रोपर्टी पर जाये फिर Customize पर क्लीक करके Change Icon पर क्लीक करे यहाँ आपको एक आइकन दिखेगा जो की हिडन होगा उस आइकन पर क्लीक करके ओके पर क्लीक कर दे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
ऐसा करते ही आपका फोल्डर गायब हो जायेगा बस अब आपको ये याद रखना है कि आपने फोल्डर कहा बनाया था अब माउस को उस जगह पर ले जाकर डबल क्लीक करके फोल्डर खोले और उस फोल्डर के अन्दर अपना कोई भी डाटा कॉपी करके रखे वो डाटा बस आपकी नजरो में ही रहेगा किसी और को नहीं दिखेगा
इस तह आप बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से अपने डाटा को सेफ रख सकते हो

एक टिप्पणी भेजें

10टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Thanks for sharing this tricks. we can also use "Character Map" method to create folder without name. पर ऐसे method's use करने पर भी फोल्डर का शेप दिखाई पडता है. उसकी border's दिखाई पडती है .

    जवाब देंहटाएं
  2. sir ji apke iss post se mujhe bahut mazza aaya....logo ko magic dikhane mein...thanks lot.......

    जवाब देंहटाएं
  3. you are great sir ji apki har trick tarif karane layak hai
    febules

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!