आप सब को मेरी और से शिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाए
आज की पोस्ट भगवान् के नाम हमारे हरिद्वार में पिछले 15 दिनों से जबरदस्त भीड़ हो रही है चारो तरफ बोल बम बोल बम ही गूंज रहा था हर साल की तरह इस साल भी कवडियो की संख्या 1 करोड़ को पार कर गयी इंतनी ज्यादा भीड़ होने से हरिद्वार में चारो और जाम और गंदगी का ही सम्राज्य होता है आज जाकर थोड़ी शांति मिलेगी आज भीड़ कम हो जाएगीआज शिवरात्री है तो सोचा आपको एक ऐसी साईट के बारे में बता दू जहा आपको किसी भी भगवान् के भजन विडियो के साथ मिल जायेंगे लेकिन उस साईट पर जाने से पहले आप यहाँ क्लीक करके आज शिवरात्रि के दिन भगवान् नीलकंठ माहदेव जी के दर्शन भी कर लो ये ऐसे दर्शन है जो शायद आपको नीलकंठ जाकर भी ना मिले नीलकंठ महादेव के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप यहाँ क्लीक करे वो विडियो देखे जिसमे नीलकंठ जी के बारे में विस्तार से बताया गया है
सबके अपने अपने भगवान् होते है मैं तो शिव भगवान् का भक्त हु लेकिन कोई शिवजी की को मानता है कोई हनुमान जी को कोई किशन जी को कोई साईं बाबा को कोई लक्ष्मी जी को सबके अपने अपने भगवान् सबकी अपनी अपनी पसंद होती है लोग अपने अपने पसंद के भगवान् के भजन डाउनलोड करने के लिए नेट पर सर्च करते रहते है उनमे से कुछ लोगो को तो सफलता मिल जाती है लेकिन कुछ लोगो को नहीं मिल पाती आज जिस साईट का लिंक मैं आपको दे रहा हु वहा लगभग आपको सभी भगवान् के भजन मिल जायेंगे जिसे आप डाउनलोड करके अपने पीसी पर मोबाइल पर या टीवी पर भी सुन सकते हो अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा आपको भगवान् के भजन मिल जायेंगे आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है बाकि मैं निचे भी भगवान के नाम के साथ उन भजन के लिंक दे रहा हु जिसे आप डाउनलोड कर सकते है
lord-shiva
bhajan
bhajan-kirtan
jai-hanuman
krishna
उम्मीद है ये साईट आपको पसंद आएगी आपको अपनी पसंद के सारे विडियो लगभग इसी साईट पर मिल जायेंगे और चलते चलते मेरी पसंद का भी भजन सुनते जाइए
अच्छी जानकारी ..
जवाब देंहटाएंएक नजर समग्र गत्यात्मक ज्योतिष पर भी डालें
"ॐ नमः शिवाय"
जवाब देंहटाएं