अपने स्टार्ट मेन्यु को बनाये सुपर फास्ट इस छोटी सी ट्रिक से

Hindi Tech Guru
13
कंप्यूटर में ऐसी बहुत सी छोटी छोटी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव ला सकते हो ऐसी ही एक छोटी सी ट्रिक है जिसे करने के बाद आपका स्टार्ट मेन्यु बहुत ही तेजी से खुलेगा अगर यकीन ना हो तो निचे दी हुई ट्रिक को करके देखे.

1: सबसे पहले Run पर क्लीक करके टाइप करे regedit फिर ok करे
2: Registry editor में जाकर HKEY_CURRENT_USER को सलेक्ट करे .
3: इसके बाद control panel को सलेक्ट करे और उसके + के निशान पर क्लीक करे
4: इसके बाद Desktop पर क्लीक करे क्लीक करने पर राईट साईट पर बहुत से ओप्संश आयेंगे
5: इसमें आपको MenuShowDelay नाम सर्च करना है
6: जब नाम मिल जाये तो उस पर Double click करके उसकी value 400 से हटा कर 0 कर दे
इसके बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करो और फिर देखो आपका स्टार्ट मेन्यु कितनी फास्ट रूप में खुलता है

एक टिप्पणी भेजें

13टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही बेहतरीन ट्रिक है, आपको बहुत बहुत धन्यवाद मयंक भाई इस ट्रिक के लिए....

    वाई-फाई तकनीक के लाभ...navjyotkumar1.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही अच्‍छी जानकारी हैा आपका धन्‍यवाद
    योगेन्‍द्र शर्मा

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही अच्‍छी जानकारी दी गई हैा आपका धन्‍यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी जानकारी.......................
    धन्यवाद मेरे दोस्त.


    अनूप कटोच

    जवाब देंहटाएं
  5. sir windows 7 ke bare me bhi jankari de deya kro.
    me windows XP nahi chlata hu.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!