टोरांट फाइल से मूवी डाउनलोड का तरीका

Hindi Tech Guru
3
बहुत से साथियों की मेरे पास मेल आती है कि जो मेरे ब्लॉग पर मूवी है वो उनसे डाउनलोड नहीं होती आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए जिन्हें मेरी साईट से मूवी डाउनलोड करने में परेशानी आती है
मैं जो अपनी साईट पर मूवी डालता हु वो एक टोरांट फाइल में होती है और ये टोरांट फाइल टोरांट सोफ्टवेयर में खुलने के बाद ही मूवी डाउनलोड होना शुरू होती है

अगर आप मेरे ब्लॉग पर अपलोड करी हुई मूवी डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लीक करके टोरांट नाम का सोफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसके सेटअप को डबल क्लीक करके रन करे और सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल कर ले

उसके बाद आप मेरे ब्लॉग से कोई भी मूवी की फाइल डाउनलोड करे या फिर किसी भी टोरांट के सर्च इंजन पर जाकर अपनी पसंद की मूवी सर्च करे और टोरांट फाइल डाउनलोड करे, डाउनलोड होने के बाद उसे डबल क्लीक करके ओके करे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है

ऐसा करते ही आपकी मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और आपको स्क्रीन पर उस मूवी का डाउनलोड साइज उसकी स्पीड और उसे डाउनलोड होने में लगने वाला टाइम दिखने लगेगा जैसा आप निचे चित्र में देख रहे है

इस तरह आप टोरांट फाइल से किसी भी मूवी, गेम या सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हो !


Tags

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!