याद है आपको मेरी पिछली पोस्ट जिसमे मैंने फोटोशॉप के बारे में बताया था वो मेरे साईट की नंबर 1 पोस्ट है जिसे पड़कर बहुत से लोगो ने फोटोशॉप सिखा भी है अगर आप भी फोटोशॉप सीखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है जिसे पढने के बाद आपको भी फोटोशॉप आ ही जायेगा .
ये तो बात थी उस फोटोशॉप की जो आपके कंप्यूटर में इंस्टाल होने के बाद ही चलेगा लेकिन कभी कभी हमे फोटोशॉप की जरूरत ऐसे टाइम पर पड़ जाती है जब हम अपने घर से दूर किसी और जगह पर हो और वहा न तो लेपटॉप हो और ना ही किसी दोस्त का सिस्टम तो ऐसे में आप किसी भी साइबर केफे में जाकर फोटोशॉप का इस्तेमाल करना चाहेंगे लेकिन आजकल के साइबर केफे वाले भी बड़े स्मार्ट है वो अपने सिस्टम को कुछ इस तरह बना कर रखते कि आप इंटरनेट के अलावा कुछ और काम उसके अन्दर नहीं कर सकते
आपकी इसी समस्या का समाधान मेरी आज की पोस्ट में है अब आप कही से भी कभी भी ऑनलाइन फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हो मैं अक्सर इस साईट का इस्तेमाल करता हु तो सोचा इसे आपके बीच ला दू ताकि कभी जरूरत के टाइम आपके भी काम आ जाये ये साईट ये ऑनलाइन फोटोशॉप की साईट है जिस पर आप लगभग वो सभी काम कर सकते हो जो कंप्यूटर के फोटोशॉप में कर सकते हो
इस साईट पर जाने के लिए आपको यहाँ क्लीक करना होगा जहा आपको मिलेगा ऑनलाइन फोटोशॉप जो आपकी जरूरत के टाइम हेल्प करेगा
nice....
जवाब देंहटाएंnice........
जवाब देंहटाएंyeh mere liye bahut labhdayak shabit ho sakta hai agar ap mero ko corel draw 14 aur photoshop dono ko sikhane ka tarika hindi mein bhej de
जवाब देंहटाएंdhanyabad
Purushottam Das
sir aap ke dwara banai gayi es website par apane achhi computer ki duniya ki jankari dak rakhi yeh buhat achhi baat hai aur mai apaka shukar gujar hoon maine apaki es blogger se bahut kuchh sikha hai thanking aur aap es tarah aurbhi jyada jankari dete rahi \thank very much
जवाब देंहटाएं