एक छोटी सी ट्रिक जो आपके पीसी को फ़ास्ट रूप में बंद करेगी

Hindi Tech Guru
7
वेसे तो अपने ब्लॉग पर ऐसी ट्रिक देता ही रहता हु, जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम में बदलाव करके उसकी स्पीड बड़ा सकते हो। सिस्टम की बहुत सी ट्रिक मैं अपनी पुरानी पोस्टो में दे ही चूका हु। आज भी आपके लिए एक ऐसी ही ट्रिक लाया हु जिसे करने के बाद आपका सिस्टम फ़ास्ट रूप में बंद होगा।

 बहुत से लोग अपने सिस्टम के देर से बंद होने की वजह से बहुत परेशान रहते है। यानि जब वो सिस्टम को सेट डाउन करते है, तो वो बंद होने में ज्यादा टाइम लगाता है। आज मैं उन्ही लोगो की समस्या का समाधान लेकर आया हु। इस ट्रिक को करने के बाद आपका सिस्टम फ़ास्ट रूप में बंद होगा।

 ये एक बहुत ही छोटी सी ट्रिक है सबसे पहले आप स्टार्ट बटन पर क्लीक करे
इसके बाद Run पर क्लीक करके Regedit लिखे और ओके पर क्लीक कर दे
 इसके बाद आपको HKEY_CURRENT_USER\Control Panel\Desktop पर क्लीक करना है
Desktop पर क्लीक करने के बाद आपको राईट साईट वाले बॉक्स में WaitToKillAppTimeout पर राईट क्लीक करके Modify पर क्लीक करना है
क्लीक करने के बाद आपको इसकी value को चेंच करके 1000 लिखना है 1000 लिखने के बाद ओके बटन पर क्लीक कर दे
इसके बाद इसी बॉक्स में आपको HungAppTimeout पर राईट क्लीक करके Modify पर क्लीक करना है और उसकी value को 1000 करने के बाद ओके पर क्लीक कर दे

 बस आपको इतना ही काम करना है अब आप अपने सिस्टम को सेट डाउन करके देखे वो पहले के मुकाबले बहुत ही फ़ास्ट रूप में बंद होगा

 उम्मीद करता हु ये ट्रिक उन लोगो के जरुर काम आएगी जो अपने सिस्टम को देर से बंद होने की वजह से परेशान थे

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी है,,,
    ज्ञानवर्धक पोस्ट लिखी है थैंक्स मयंक भाई

    जवाब देंहटाएं
  2. वाकई बहुत अच्छी ट्रिक है ये ,मैंने प्रेक्टिकल आजमाया है। और गुरु क्या बात है एक हफ्ता हो गया कोई पोस्ट नही ? फिर कहीं ब्लॉग जगत छोड़ने का इरादा तो नही बना लिया।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!