बहुत से लोग अपने सिस्टम के देर से बंद होने की वजह से बहुत परेशान रहते है। यानि जब वो सिस्टम को सेट डाउन करते है, तो वो बंद होने में ज्यादा टाइम लगाता है। आज मैं उन्ही लोगो की समस्या का समाधान लेकर आया हु। इस ट्रिक को करने के बाद आपका सिस्टम फ़ास्ट रूप में बंद होगा।
ये एक बहुत ही छोटी सी ट्रिक है सबसे पहले आप स्टार्ट बटन पर क्लीक करे
इसके बाद Run पर क्लीक करके Regedit लिखे और ओके पर क्लीक कर दे
इसके बाद आपको HKEY_CURRENT_USER\Control Panel\Desktop पर क्लीक करना है
Desktop पर क्लीक करने के बाद आपको राईट साईट वाले बॉक्स में WaitToKillAppTimeout पर राईट क्लीक करके Modify पर क्लीक करना है
क्लीक करने के बाद आपको इसकी value को चेंच करके 1000 लिखना है 1000 लिखने के बाद ओके बटन पर क्लीक कर दे
इसके बाद इसी बॉक्स में आपको HungAppTimeout पर राईट क्लीक करके Modify पर क्लीक करना है और उसकी value को 1000 करने के बाद ओके पर क्लीक कर दे
बस आपको इतना ही काम करना है अब आप अपने सिस्टम को सेट डाउन करके देखे वो पहले के मुकाबले बहुत ही फ़ास्ट रूप में बंद होगा
उम्मीद करता हु ये ट्रिक उन लोगो के जरुर काम आएगी जो अपने सिस्टम को देर से बंद होने की वजह से परेशान थे
BAHUT HI AACHI JANKARI,THANKSSSSSSSSS
जवाब देंहटाएंkya ye window7 me bhi kam karta hai
जवाब देंहटाएंThanks sir ji very good
जवाब देंहटाएंnice post
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी जानकारी है,,,
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धक पोस्ट लिखी है थैंक्स मयंक भाई
वाकई बहुत अच्छी ट्रिक है ये ,मैंने प्रेक्टिकल आजमाया है। और गुरु क्या बात है एक हफ्ता हो गया कोई पोस्ट नही ? फिर कहीं ब्लॉग जगत छोड़ने का इरादा तो नही बना लिया।
जवाब देंहटाएंgeat trick sir
जवाब देंहटाएं