वेसे तो आज हर कोई अपने कंप्यूटर में एंटी वायरस डाल कर रखता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो एंटी वायरस नहीं डालते बिना एंटी वायरस के ही नेट का इस्तेमाल करते है नेट का इस्तेमाल होने के बाद कंप्यूटर में वायरस आना तो नार्मल सी बात है
वायरस आने के बाद कंप्यूटर में बहुत सी परेशानिया आने लगती है विंडो की बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिन पर सीधे वायरस का अटेक होता है जिसकी वजह से विंडो में अलग अलग मेसेज आने लगते है
आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही छोटा सा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपकी उन सेटिंग को ठीक कर देगा जो वायरस की वजह से गायब हो जाती है इस सोफ्टवेयर के द्वारा आप उन सेटिंग को ठीक कर सकते हो जिनके बारे में मेने निचे लिखा है
Enable Task Manager
Enable Rejistry Editor
Stop My Document open at start-up
Enable Folder Options
Restore Missing Run Dialog box
Enable Command Prompt
Restore My Computer (Computer) Proprieties
Restore Device Manager
Fix delay in opening Explorer
Restore grayed Explorer and Taskbar toolbar
Restore My Document Proprieties
Remove OEM splash and wallpaper
Restore My Network Place to Desktop
Enable Recovery Console
Restore grayed file association
Fix Right-Click Error
Fix slow network file/shared/remote
Restore Network icon to system tray
Fix slow Hot-keys
Fix CD/DVD drive is missing or not recognized
Fix CD auto-play
Restore "Send To" context menu item
Restore the native ZIP file integration
Fix error 1606 couldn't access network location
Error when trying to access Add or Remove/ program and features program
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे या फिर यहाँ क्लीक करे क्या पता कब आपको इसकी जरूरत पढ़ जाए !
wah mayank ji
जवाब देंहटाएंbahut hi acha softwere hai
mein ease abhi download kar deta hu
thankyou
Good information
जवाब देंहटाएंbahut acha h sir
जवाब देंहटाएंvery good software
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा हुआ गुरु जी
जवाब देंहटाएंमें blogspot की कोई भी साईट नहीं खोल पा रहा हु, क्या ये कोई virus के कारन से हो रहा है, में quick heal सपोर्ट की हेल्प भी ले चूका हु, वो भी टीम विवर के थ्रू मेरे कंप्यूटर को चेक कर चुके है, उन के अनुसार कंप्यूटर में कोई वायरस नहीं है.
जवाब देंहटाएंइस परेशानी के कारन मैने कंप्यूटर को फॉर्मेट भी किया, फॉर्मेट करने के तुरंत बाद ब्लागस्पाट की साईट कुछ टाइम के लिए चली भी थी. पर कंप्यूटर को जब दुबारा स्टार्ट किया तो उस में फिर से वोही प्रॉब्लम सुरु हो गयी, में सारी सेटिंग्स भी चेक कर चूका हु, ओर क्विक हेअल के अनुसार ये प्रॉब्लम वायरस की वजह से नहीं है,
में समझ नहीं प् रहा हु, पता नहीं क्या प्रॉब्लम है, अगर आप कोई हेल्प कर सके तो बहुत ही मेहरबानी होगी .
धन्यवाद
raj ji aap mujhe mail kare mayankaircel@gmail.com par
जवाब देंहटाएंMayank Bhayia Hum Apke Blog ke sabhi post se Bahut Khus h. Or Pls Bhayia Hume ek Achha sa mixing ka software ke bare me jankari de. Thanks
जवाब देंहटाएंमयंक भाई मैं आप के ब्लॉग से अभी 15_20दिनों से ही जुड़ा हूँ आप बहुत अच्छा तरीके से हर समस्या का समाधान करते है
जवाब देंहटाएंइतनी सही जानकारी देने के लिए धन्यबाद
वैसे तो मुझे कंप्यूटर की abcd की भी जानकारी नही है आप का लेख पढ़कर कुछ जानकारी मिल जाती है
बहुत बहुत धन्यबाद