अब विंडो 7 में भी मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे फ्री में

Hindi Tech Guru
7
मेरी पिछली पोस्ट में आपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने के बारे में पढ़ा था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। मेरी ये ड्राइवर डाउनलोड करने की ट्रिक विंडो XP के लिए थी आज की पोस्ट में मैं आपको विंडो 7 की ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप विंडो 7 में भी बहुत ही आराम से ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।
जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Device Manager पर क्लीक करे।
अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device Instance Path पर क्लीक करना है Device Instance Path पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप चित्र में देख रहे हो। अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे। फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा। जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके। इस तरह आप विंडो 7 में भी ड्राइवर आसानी से सर्च करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है .

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक भाई आपको बहुत बहुत धन्यबाद | मै काफी समय से यह समस्या झेल रहा था, कुछ ड्राइवर तो मैने मुश्किल से खोज लिया और कुछ ड्राइवर तो अभि भी बाकी था | लगता है अब वो बाँकी मदर बोर्ड के ड्राइवर भी मिल जाएंगे |

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी है। कंप्यूटर की ड्राइवर सीडियां हर एक के पास नही होतीं। ऐसे में इंटरनेट पर ही तलाश की जाती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. हम को ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी देते रहना .....सर
    आपका धन्यवाद
    {सबसे अच्छी जानकारियां चाहिए तो कंप्यूटर दुनिया मैं आइये,और दोस्तों को भी बताइए }

    जवाब देंहटाएं
  4. यूनिवरसल ड्राईवर की डीवीडी है

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!