अपने सिस्टम को तेज स्पीड में खोले इस छोटी सी ट्रिक से

Hindi Tech Guru
7
बहुत से लोग अपने कंप्यूटर के खुलने की स्पीड से परेशान रहते है। कंप्यूटर खुलते ही कुछ प्रोग्राम ऐसे होते है जो बिना कारण के ही अपने आप रन होने लगते है। उन प्रोग्राम के चलने के कारण ही सिस्टम देर से खुलता है। इनमे से कुछ प्रोग्राम ऐसे भी होते है जिनकी हमे जरूरत नहीं होती और वो सिस्टम खुलते ही हमारे सामने आ जाते है।

 आज आपके सामने इन्ही प्रोग्राम को बंद करने का तरीका बता रहा हु ताकि आप इन प्रोग्राम को बंद करके अपने सिस्टम को तेजी से खोल सको। अगर आप अपने सिस्टम की खुलने की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Start बटन पर क्लीक करके RUN पर क्लीक करना होगा। इसके बाद आपको msconfig लिख कर ओके करना है।
Ok करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको ऊपर दिए गये Startup बटन पर क्लीक करना है। जेसा आप चित्र में देख रहे है।
क्लीक करने के बाद आपके सामने वो प्रोग्राम आ जायेंगे जो आपके सिस्टम के ओन होते ही रन होना शुरू हो जाते है। इस बॉक्स में आप उन प्रोग्राम से क्लीक हटा कर वो प्रोग्राम रोक सकते है जो आपके काम के नहीं है।
क्लीक हटाने के बाद आपको ऊपर दिए गये Services बटन पर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपके सिस्टम की वो सारी Services आपको दिख जायेगी जो Running में होगी। जो आपके काम की Services नहीं है उन्हें आपको Stop करना होगा। Stop करने से पहले निचे दिए गये बटन Hide All Microsoft Services पर क्लीक करना न भूले। Hide All Microsoft Services पर क्लीक करने के बाद आपके सामने वो Services आ जायेगी जिन पर से आप क्लीक हटा कर Stop कर सकते हो।
 क्लीक हटाने के बाद Ok बटन पर क्लीक करे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे जब दुबारा आपका सिस्टम ओन होगा तो आपको फर्क दिख ही जाएगा अब आपका सिस्टम पहले के मुकाबले काफी तेजी से खुलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!