किसी भी विडियो को फोटो के रूप में सेव करने का बेहतरीन तरीका

Hindi Tech Guru
4
बहुत से सोफ्टवेयर ऐसे होते है जो सच में बहुत काम के होते है आज आपको ऐसे ही काम के सोफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हु

 आजकल हर जगह cctv केमरे का इस्तेमाल होने लगा है चाहे कोई दूकान हो या मॉल या फिर ATM हो हर जगह आपको cctv केमरा लगा मिलेगा इस केमरे के द्वारा हर टाइम रिकॉडिंग चलती रहती है कभी कुछ अनहोनी या किसी जगह चोरी होने पर इस CCTV केमरे में सेव हुई विडियो में से हमे उस विडियो में से फोटो चाहिए होती है जिस हिस्से में चोरी हुवे विडियो की क्लिप होती है बहुत से लोगो को विडियो में से फोटो निकालने का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से ऐसे लोगो को बहुत परेशानी होती है

आज की पोस्ट के द्वारा CCTV केमरे से जुडी समस्या का हल तो मैं कर ही दूंगा साथ ही साथ उन लोगो की समस्या का भी हल हो जाएगा जो यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करके उसमे से कोई स्क्रीन शॉट या फिर किसी मूवी से या शादी विवाह में बनी डीवीडी से कोई स्क्रीन शॉट अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते है

 अगर आप किसी भी विडियो में से कोई स्क्रीन शॉट अपने सिस्टम में सेव करना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक करके एक प्लेयर डाउनलोड करे ये एक बेहतरीन प्लेयर है जो आपकी हाई क्वालटी में बनी विडियो को भी बहुत ही आसानी से प्ले करता है और साथ ही साथ आपको उस विडियो का स्क्रीन शॉट लेने का भी मोका देता है
इस प्लेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे इंस्टाल करने के बाद कोई भी विडियो इसमें ओपन करे और चित्र के अनुसार निचे दिए गये बटन कण्ट्रोल पेनल पर क्लीक करे या किबोर्ड से F7 दबाये आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है इसमें साईट में दिए गये Screen Capture बटन पर आपको क्लीक करना है क्लीक करते ही आपकी विडियो का वो हिस्सा फोटो के रूप में सेव हो जाएगा जो उस टाइम स्क्रीन पर दिख रहा होगा सेव हुई फोटो को आप Documents में जाकर देख सकते है इस तह आप किसी भी विडियो में से फोटो अपने सिस्टम में सेव कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें

4टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. ACCHI JAANKARI HAI LEKIN ISKE BAJAY AAP SEEDHE SNIPING TOOL KA PRAYOG KARE TO BEHTAR HOGA

    जवाब देंहटाएं
  2. मयंक जी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने धन्यवाद । मैं गोम प्लेयर प्रयोग कर रहा हॅंू । पर इस की जानकारी नहीं थी । कृपया यह भी बतायें कि दो भाषा की आडियो वाली मूवी में भाषा किस प्रकार चूज कर स​कते हैं । वी एल सी पर तो हो जाता है । पर गोम प्लेयर पर अभी तक मुझे दिक्कत आ रही है ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!